बहुत प्यार है मुझसे, मुझे बुलाते रहेंगे : ED की 6 घंटे की पूछताछ पर रॉबर्ट वाड्रा

रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी पर आरोप है कि उसने अन्य लोगों के साथ मिलकर धोखाधड़ी की थी. इस मामले में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा को भी आरोपी बनाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

हरियाणा लैंड स्कैम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के पति और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा को पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार एक बार फिर बुलाया था. वाड्रा से जांच एजेंसी ने 6 घंटे की लंबी पूछताछ की. ईडी की पूछताछ के बाद बाहर आने पर वाड्रा ने कहा कि  बहुत प्यार है इन लोगो (ED) को मेरे से, मेरे को बुलाते रहेंगे- जय हिन्द. गौरतलब है कि वाड्रा को गुरुवार को भी 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया गया है. 

बताते चलें कि कि यह पूरा मामला साल 2018 का है. तौरू के रहने वाले सुरेंद्र शर्मा की शिकायत पर 1 सितंबर 2018 को गुरुग्राम के खेरकी दौला थाने में यह केस दर्ज किया गया था. रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी पर आरोप है कि उसने अन्य लोगों के साथ मिलकर धोखाधड़ी की थी. इस मामले में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा को भी आरोपी बनाया गया है. आईपीसी की धारा 420, 120, 467, 468 और 471 के तहत इस मामले में केस दर्ज किया गया था. मामला दर्ज होने के बाद आईपीसी की धारा 423 के तहत नए आरोप जोड़े गए थे.

शिकायतकर्ता का आरोप है कि वाड्रा की कंपनी ने फरवरी 2008 में गुड़गांव के शिकोहपुर में 3.5 एकड़ जमीन 7.5 करोड़ रुपये में ओंकारेश्वर प्रॉपर्टीज से खरीदी थी. कमर्शियल लाइसेंस पाने के बाद कंपनी ने उसी प्रॉपर्टी को डीएलएफ को 58 करोड़ रुपये में बेच दिया था. इसी मामले में ईडी वाड्रा की कंपनी पर वित्तीय अनियमितताओं की जांच कर रही है.

Featured Video Of The Day
Delhi Blast: जनवरी से चल रही थी प्लानिंग, 200 से ज्यादा IED बनाने की थी योजना | Breaking News
Topics mentioned in this article