महाराष्ट्र में लुटेरे ने ATM मशीन को बम से उड़ाया, 11 लाख की लूट

महाराष्ट्र के सतारा जिले में लुटेरे ने लूट की घटना को अंजाम देने के लिए एटीएम मशीन को जिलेटिन बम लगाकर उड़ दिया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

घटना में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की एटीएम मशीन के परखच्चे उड़ गए

मुंबई:

महाराष्ट्र के सतारा जिले में लुटेरे ने लूट की घटना को अंजाम देने के लिए एटीएम मशीन को जिलेटिन बम लगाकर उड़ दिया. पहचाना नही जाए इसलिए उस शातिर लुटेरे ने एटीएम केंद्र पर लगी सीसीटीवी पर काले रंग का स्प्रे मार दिया था. नतीजा एटीएम में विस्फोट की वारदात तो नही रिकॉर्ड  हो पाई लेकिन स्प्रे मारने की उसकी हरकत कैमरे में कैद हो गई है.सतारा जिले के नागठाणे गांव में विस्फोट कर हुई इस वारदात में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की एटीएम मशीन के परखच्चे उड़ गए हैं.

सीसीटीवी तस्वीर के मुताबिक ये वारदात सुबह तड़के ढाई बजे के करीब हुई है. पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है. बताते चलें कि सतारा में ही कुछ दिन पहले कराड शहर के पास विद्यानगर इलाके में भी इसी तरह की डकैती को अंजाम देने की कोशिश की गई थी लेकिन तब विस्फोट करने के पहले ही पकड़ा गया था. एटीएम सेंटर पर दो एटीएम मशीन लगी थी. लेकिन लुटेरे ने एक को ही जिलेटिन बम से उड़ाया. दूसरी मशीन सही सलामत है.

Topics mentioned in this article