- कर्नाटक के कुनिगल में एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हुई.
- हादसे में एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत हो गई.
- नेशनल हाइवे में सड़क पर वाहन की टक्कर से ये हादसा हुआ.
- स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है.
कर्नाटक के कुनिगल (Kunigal, Karnataka) में राष्ट्रीय राजमार्ग 48 (NH-48) के बाइपास पर एक भीषण सड़क हादसे (Road Accident) में एक ही परिवार के चार सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई. ये दुर्घटना कुनिगल के बिदानगेरे के पास हुई, जब एक कार यू-टर्न ले रही थी और तभी एक कैंटर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार सभी चारों लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. दुर्घटना के बाद कुनिगल पुलिस मौके पर पहुंची.
मृतकों की पहचान सिबे गौड़ा (48), शोभा (42), डुंबिश्री (16), और भानु किरण गौड़ा (14) के रूप में हुई है. ये सभी मृतक मगदी तालुक के यालागालवाडी हैंड पोस्ट के निवासी थे.
ये दुखद घटना उस वक्त हुई, जब परिवार अपने बेटे को हॉस्टल छोड़ने जा रहा था. कुनिगल पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया और निरीक्षण किया. शवों को कुनिगल तालुक अस्पताल के शवगृह भेज दिया गया है.