बिहार के खगड़िया में बड़ा सड़क हादसा, जीप-ट्रैक्टर की टक्कर में 3 बच्चों समेत 7 की मौत

यह दुर्घटना आज सुबह पसराहा इलाके में एक पेट्रोल पंप के पास हुई. दोनों वाहन आमने-सामने से आ रहे थे और आपस में टकरा गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है.
गड़िया:

बिहार के खगड़िया जिले में सोमवार को सुबह एक ट्रैक्टर और जीप की टक्कर में तीन बच्चों सहित कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना आज सुबह करीब साढ़े छह बजे पसराहा इलाके में एक पेट्रोल पंप के पास हुई. दोनों वाहन आमने-सामने से आ रहे थे और आपस में टकरा गए.

उन्होंने कहा, ‘‘जीप में सवार लोग एक विवाह समारोह से लौट रहे थे. वहीं दूसरी ओर, ट्रैक्टर क्षमता से अधिक भरा हुआ था. जो लोग जीप में थे उनकी दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई.'' पुलिस अधिकारी ने कहा कि सभी घायल लोगों को एक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

खगड़िया के पुलिस अधीक्षक चंदन कुशवाहा ने कहा, ‘‘वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और मामले की जांच की जा रही है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.''

ये भी पढ़ें- साबरमती आगरा सुपर फास्ट ट्रेन हुई हादसे का शिकार, चार बोगियां पटरी से उतरी, कोई हताहत नहीं

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top 100 Headlines: Monsoon | Weather Updates | Uddhav Raj Thackeray | Marathi Vijay Diwas | PM Modi