केरल में दर्दनाक सड़क हादसा, स्कूल बस और ऑटो की भीषण टक्कर में पांच लोगों की मौत

Road Accident Case: पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस दुर्घटना में स्कूल बस और ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. उन्होंने कहा कि बस चालक पुलिस हिरासत में है और जल्द ही इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Road Accidents in Kerala: प्रारंभिक जांच के अनुसार, बस तेज रफ्तार में थी और गलत दिशा से आ रही थी जिसके कारण यह दुर्घटना हुई.
कासरगोड (केरल):

Road Accident Case: केरल के कासरगोड जिले में कल यानी सोमवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हुआ. इस दौरान स्कूल बस और ऑटोरिक्शा की टक्कर (Auto-School Bus Collision) में चार महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. जानकारी के मुताबिक,  स्कूली बच्चों को घर छोड़कर लौट रही तेज रफ्तार बस ने ऑटो को टक्कर मारा. जिसस यह हादसा हुआ.

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि ऑटो चालक ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया.

तेज रफ्तार से गलत दिशा में आ कही बस से टकराया ऑटो

बडियाडका थाने के एक अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, बस तेज रफ्तार में थी और गलत दिशा से आ रही थी जिसके कारण यह दुर्घटना हुई. यह हादसा शाम करीब साढ़े पांच बजे हुआ. पुलिस ने बताया कि बस स्कूली बच्चों को उनके घर छोड़कर लौट रही थी, इसलिए उसमें कोई बच्चा नहीं था.

बस चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया

पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस दुर्घटना में स्कूल बस और ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. उन्होंने कहा कि बस चालक पुलिस हिरासत में है और जल्द ही इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. कुछ स्थानीय लोगों ने टीवी चैनलों को बताया कि हादसे के बाद एम्बुलेंस बुलाने के बावजूद उसे वहां पहुंचने में समय लगा. उन्होंने बताया कि चारों महिलाएं एक ही परिवार की थीं.

सीएम ने सड़क दुर्घटना में हुई लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (Pinarayi Vijayan) ने इस सड़क दुर्घटना में हुई लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है. सीएमओ ने एक बयान में कहा कि मुख्यमंत्री परिवार के सदस्यों के दुख में शामिल हैं.

Featured Video Of The Day
सैयरा DECODE: जवां दिलों को कौन-सी बात छू गई | Saiyaara Box Office | Movie Latest Updates
Topics mentioned in this article