तेजस्वी यादव के खिलाफ गुजरातियों को ‘ठग’ कहने पर आपराधिक मानहानि का मामला

सामाजिक कार्यकर्ता और कारोबारी हरेश मेहता ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
यह शिकायत 21 मार्च को 33 वर्षीय यादव द्वारा दिए गए बयान के आधार पर दर्ज कराई है.
अहमदाबाद:

बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) द्वारा कथित तौर पर ‘गुजरातियों' को लेकर की गई एक टिप्पणी पर बुधवार को यहां की एक अदालत में आपराधिक मानहानि की शिकायत दर्ज कराई गई है. तेजस्वी ने कहा था कि ‘‘मौजूदा समय में केवल गुजराती ठग हो सकते हैं''.

अपर मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट डी.जे. परमार की अदालत में सामाजिक कार्यकर्ता और कारोबारी हरेश मेहता (63) ने भारतीय दंड संहिता की धारा-499 और 500 (आपराधिक मानहानि से जुड़ी) के तहत राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

मेहता के वकील पी.आर.पटेल ने कहा, "हमने सबूत के तौर पर बयान की पेनड्राइव जमा की है और यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. अदालत ने शिकायत स्वीकार कर ली है और एक मई को इसे सत्यापित करेगी."

मेहता ने यह शिकायत 21 मार्च को 33 वर्षीय यादव द्वारा दिए गए बयान के आधार पर दर्ज कराई है.

तेजस्वी यादव ने कथित तौर पर कहा था, "मौजूदा स्थिति में केवल गुजराती ही ठग हो सकते हैं और उनकी धोखाधड़ी (अपराध) को माफ कर दिया जाएगा. अगर वे एलआईसी (भारतीय जीवन बीमा निगम) या बैंकों का पैसा लेकर भाग जाएंगे तो कौन जिम्मेदार होगा?"

शिकायत में कहा गया है कि मीडिया के समक्ष दिए गए बयान में पूरे गुजराती समुदाय को ‘ठग' कहा गया है, जो सभी गुजरातियों की सार्वजनिक रूप से मानहानि करता है और उन्हें अपमानित करता है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
IND vs PAK Champions Trophy: Dubai में India VS Pakistan का महामुकाबला, सुपर संडे | Muqabla | Sports
Topics mentioned in this article