घर में सीढ़ियों से गिरे RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, कंधे में आया फ्रैक्चर

रांची में सीबीआई की एक विशेष अदालत ने पिछले कुछ सालों में चारा घोटाले के कई मामलों में राजद सुप्रीमो को दोषी करार दिया है. फिलहाल उन्हें कुछ महीने पहले जमानत पर रिहा किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
घर में सीढ़ियों से गिरे RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, कंधे में आया फ्रैक्चर
लालू प्रसाद यादव फिलहाल स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य कई समस्याओं से भी जूझ रहे हैं.
पटना:

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव रविवार को अपने घर में सीढ़ियों से गिर गए, इस वजह से उनके कंधे में फ्रैक्चर हो गया और उनकी पीठ में चोट लग गई. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू अपनी पत्नी राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर रह रहे हैं, जो खुद भी सीएम रही हैं. लालू यादव अभी पटना के पारस अस्पताल में भर्ती हैं.

घटना के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. करीबी सहयोगी ने बताया, "जांच में उनके कंधे में फ्रैक्चर दिखा है, जहां चारों ओर एक क्रेप पट्टी बांधी गई है. साथ ही उन्हें दवाओं के साथ घर लौटने की अनुमति दे दी गई है."

उन्होंने बताया कि कंधे और पीठ में दर्द के अलावा, लालू यादव को और कोई समस्या नहीं हो रही थी.

लालू प्रसाद यादव स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याओं से जूझ रहे हैं. गुर्दे की समस्या के इलाज के लिए वो विदेश जाने की योजना बना रहे हैं.

रांची में सीबीआई की एक विशेष अदालत ने पिछले कुछ सालों में चारा घोटाले के कई मामलों में राजद सुप्रीमो को दोषी करार दिया है. फिलहाल उन्हें कुछ महीने पहले जमानत पर रिहा किया गया है.
 

Featured Video Of The Day
Canada की नई Foreign Minister Anita Anand कौन हैं, जिन्हें PM Mark Carney ने दी बड़ी जिम्मेदारी