VIDEO देखें: हसनपुर के दौरे पर पहुंचे RJD नेता तेज प्रताप यादव, जलेबियां बनाते आए नजर

तेजप्रताप यादव अपने विधानसभा क्षेत्र हसनपुर के दौरे पर गए थे, जहां पर एक मिठाई की दुकान से उन्होंने जलेबी बनाते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
तेजप्रताप यादव अपने विधानसभा क्षेत्र हसनपुर पहुंचे हुए थे.
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय जनता दल के नेता और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) अपने अंदाज के चलते अकसर खबरों में रहते हैं. तेज प्रताप यादव हाल ही में जलेबियां बनाते नजर आए. बुधवार को वो अपने विधानसभा क्षेत्र हसनपुर पहुंचे हुए थे, जहां से उन्होंने ट्विटर पर कई तस्वीरें शेयर कीं. उन्होंने अपना एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वो एक मिठाई की दुकान पर जलेबी बनाते नजर आए थे.

उन्होंने यह वीडियो शेयर कर लिखा, 'हसनपुर की हवाओं में एक अलग ही मिठास है. हसनपुर की मिठास सीधा “अंतरात्मा” को तृप्त करती है. हसनपुर ज़िन्दाबाद.'

तेज प्रताप ने बताया कि वो हसनपुर के दौरे पर गए थे, जहां उन्होंने सरकारी अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने एक अन्य ट्वीट में बताया, 'हसनपुर की हर समस्याओं को यथासंभव ठीक करने का प्रण लिया था, अब प्रयासरत हूं कल हसनपुर सरकारी अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, व्याप्त समस्याओं को अतिशीघ्र निपटने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिया.'

वो यहां से एक मंदिर में पूजा करने भी गए थे. उन्होंने कहा, 'कल हसनपुर दौरे के दौरान सर्वप्रथम वहाँ स्थित माता रानी की मंदिर में पूजन कर तमाम हसनपुर वासियों के सुखद जीवन यापन के लिए प्रार्थना किया.'

Video: बिहार में परीक्षा के बाद मालगाड़ी पर बैठ घर लौटने को मजबूर हुए छात्र

Featured Video Of The Day
China-Pakistan Relations: Pakistan बढ़ा रहा रही अपनी शक्तियां, China से खरीदेगा 40 Fighter Jets
Topics mentioned in this article