RJD नेता शिवानंद तिवारी को अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर दी गाली, सावरकर पर की गई टिप्‍पणी से था नाराज

राजद नेता शिवानंद तिवारी को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर कथित तौर पर गाली और धमकी दी. व्यक्ति गाय के संबंध में विनायक दामोदर सावरकर के विचार को लेकर तिवारी की टिप्पणी से नाराज था.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
तिवारी ने कहा कि मेरा अनुभव समाज को सांप्रदायिक रंग देने के खतरों की याद दिलाता है. (फाइल फोटो)
पटना:

राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी (Shivanand Tiwari) को रविवार को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर कथित तौर पर गाली और धमकी दी. व्यक्ति गाय के संबंध में विनायक दामोदर सावरकर (Vinayak Damodar Savarkar) के विचार को लेकर तिवारी की टिप्पणी से नाराज था. राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तिवारी ने सावरकर के प्रति राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) परिवार की श्रद्धा में निहित अंतर्विरोध को रेखांकित किया था, जिनके विचार गाय के बारे में हिंदुओं की भावनाओं के खिलाफ थे. दो मिनट से भी कम समय के वीडियो फुटेज में तिवारी ने गाय को लेकर सावरकर के अलग विचार पर टिप्पणी की थी. 

अज्ञात व्यक्ति के कॉल के बाद तिवारी ने मीडिया के साथ उस प्रतिक्रिया को साझा किया, जो उन्होंने वाट्सएप पर व्यक्ति को एक संदेश के माध्यम से भेजी थी. तिवारी ने कहा कि व्यक्ति के बातचीत के लहजे से ऐसा लग रहा था कि वह दिल्ली, हरियाणा या पश्चिमी उत्तर प्रदेश से था. तिवारी ने कहा, ‘‘मैंने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है. यह अलग बात है, लेकिन मेरा अनुभव समाज को सांप्रदायिक रंग देने के खतरों की याद दिलाता है.''

कंगना रनौत के विवादास्पद बयान पर बिहार के नेता सुशील मोदी और शिवानंद तिवारी में जुबानी जंग

पूर्व राज्यसभा सदस्य ने कहा, ‘‘मैंने फोन करने वाले को अपने संदेश में कहा कि मेरी उम्र 78 साल है और उनके अपशब्दों का उद्देश्य मेरी मां पर था, जिनका वर्षों पहले निधन हो गया था. मैंने फोन करने वाले को उसकी हरकत पर विचार करने और कुछ ‘प्रायश्चित' करने की सलाह दी.''

Advertisement

कोरोना महामारी : गंगा में बहते शवों के बहाने RJD नेता शिवानंद तिवारी ने नरेंद्र मोदी सरकार पर किया 'वार'

Advertisement

तिवारी ने यह भी कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह द्वारा सावरकर के बारे में व्यक्त किए गए कुछ विचारों को लेकर मीडिया संस्थान द्वारा टिप्पणी मांगने के बाद उन्होंने यह बात कही थी.

Advertisement

तिवारी ने हरिद्वार में एक ‘‘धर्म संसद'' में धार्मिक नेताओं द्वारा कथित नफरत भरे भाषणों की भी निंदा की और आश्चर्य जताया कि क्या नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार इस पर ध्यान देने और कार्रवाई करने के लिए तैयार है. इस बीच, एक बयान में प्रदेश राजद के प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बिहार पुलिस से तिवारी को प्राप्त कॉल का ‘‘स्वतः संज्ञान'' लेते हुए मामले में कार्रवाई करने का आग्रह किया. 

Advertisement

तेजस्वी यादव की पार्टी के नेता बोले- चुनाव के समय पिकनिक मना रहे थे राहुल गांधी

Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar के घर के बाहर पथराव के आरोपियों को ज़मानत