RJD नेता मनोज झा ने कहा- जो हुआ वो दुर्भाग्यपूर्ण, लेकिन एक घटना से आप पूरे आंदोलन को गलत नहीं बता सकते

तीन कृषि कानूनों के विरोध में गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों की आज ट्रैक्टर रैली (Tractor Rally) हो रही है. दिए गए समय से पहले ही किसानों ने सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर बैरिकेड्स तोड़ दिए थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
राजद नेता मनोज झा (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

तीन कृषि कानूनों के विरोध में गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों की आज ट्रैक्टर रैली (Tractor Rally) हो रही है. दिए गए समय से पहले ही किसानों ने सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर बैरिकेड्स तोड़ दिए थे. किसान दिल्ली के आईटीओ और फिर लालकिला तक पहुंच गए. लालकिले के भीतर जाकर भी हंगामा हुआ. अब हालात काबू में बताया जा रहा है. इधर राजनीतिक दलों की तरफ से इस मुद्दे पर बयान आने लगे हैं.

किसान आंदोलन को लेकर गृहमंत्री के घर उच्चस्तरीय बैठक, गृहसचिव, दिल्ली पुलिस कमिश्नर भी मौजूद

राजद नेता मनोज झा ने एक बयान जारी कर कहा है कि आज जो भी हुआ वो गलत है लेकिन एक इस घटना के आधार पर आप 60 दिनों से चले आ रहे आंदोलन को गलत नहीं बता सकते हैं. साथ ही उन्होंने आज की घटना की भी जांच की मांग की है. इधर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी कहा है कि हिंसा किसी समस्या का हल नहीं है. चोट किसी को भी लगे, नुकसान हमारे देश का ही होगा. देशहित के लिए कृषि-विरोधी क़ानून वापस लो!.

किसान रैली: नांगलोई में किसानों ने काटा बवाल, पथराव और वाहनों में की तोड़फोड़, पुलिस ने क‍िया लाठीचार्ज

बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारी किसान अपने नेताओं की बात भी नहीं सुन रहे हैं और बेकाबू हो गए हैं. हालांकि, किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) का दावा है कि प्रदर्शन पर किसान नेताओं का नियंत्रण है. उन्होंने कहा कि गड़बड़ी फैलाने की कोशिश करने वाली की पहचान है. राजनीतिक दलों के लोग हैं, जो आंदोलन को खराब करने की कोशिश में जुटे हैं. उधर, दिल्ली पुलिस ने किसानों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

Featured Video Of The Day
Dollar के मुकाबले कमजोर रुपया है लेकिन इससे Economy पर क्यों नहीं पड़ता खराब असर?| Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article