उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.
मेंगलुरु:
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
कर्नाटक (Karnataka) के दक्षिण कन्नड़ जिले के एक गांव में सोमवार को स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के अवसर पर ध्वजारोहण समारोह के दौरान बेहोश होकर गिरने के बाद एक पूर्व सैनिक की मौत हो गयी. पुलिस ने यह जानकारी दी. मृतक की शिनाख्त गंगाधर गौड़ा के तौर पर की गई है. देश भर में आज 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर कदाबू तालुका के कुतरूपड्डी ग्राम में भी ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया था.
पुलिस ने बताया कि गौड़ा ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल हुए और ध्वज को सलामी देने का आह्वान करने के बाद अचेत होकर गिर गए. उन्होंने बताया कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.
Featured Video Of The Day
Illegal Immigrants पर BJP ने Mamata Banerjee को फिर घेरा! 'अवैध घुसपैठिया वेलकम...' | TMC | Bengal














