जुलाई माह में देश में खुदरा महंगाई दर 5.59% दर्ज की गई (प्रतीकात्मक फोटो)
नई दिल्ली:
आम लोगों के लिए यह खबर राहतभरी हो सकती है. जुलाई माह में देश में खुदरा महंगाई दर (Retail inflation Rate) घटकर 5.59% हो गई है. जून में यह दर 6.26% दर्ज की गई थी. खाद्य पदार्थों की कीमतों में गिरावट से यह यह कमी दर्ज हुई है. उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (Consumer Price Index या CPI) में आई यह गिरावट मई 2021 के ठीक विपरीत थी जब कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान सप्लाई चेन में आई रुकावट के चलते खुदरा महंगाई दर छलांग लगाते हुए 6.30% तक जा पहुंची थी. खुदरा महंगाई दर (Retail inflation) जून 2021 के 5.15% की तुलना में जुलाई 2021 में गिरकर 3.96 फीसदी पर आ गई थी.
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan के घर फिर पहुंची पुलिस की टीम | Saif Ali Khan Discharge | News Headquarter