"मतदाताओं की समझ का करें सम्मान": राहुल गांधी के केरल में दिए गए बयान पर बोले कपिल सिब्बल

Rahul Gandhi ने केरल में कहा था, पिछले 15 सालों से मैं उत्तरी क्षेत्र से सांसद था, मैं वहां अलग की तरह राजनीति का आदी हो गया था... केरल अलग है, क्योंकि यहां लोगों को मुद्दों में दिलचस्पी है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Kapil Sibal ने केरल में दिए बयान को लेकर राहुल गांधी का बचाव भी किया
नई दिल्ली:

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के केरल में दिए गए बयान को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. सिब्बल ने कहा, "मतदाताओं की समझ" का सम्मान किया जाना चाहिए- इसके लिए कि वे जानते हैं कि किसे वोट करना हैं और क्यों. हालांकि केरल के बयान पर बीजेपी की ओर से तीखे हमले को लेकर उन्होंने राहुल गांधी का बचाव किया. 

कांग्रेस की एक के बाद एक पराजय के बाद पार्टी नेतृत्व के खिलाफ खुले तौर पर सुर उठाने  वाले असंतुष्ट नेताओं में शामिल सिब्बल ने कहा कि राहुल गांधी अपने बयान पर ज्यादा बेहतर तरीके से सफाई दे सकते हैं. लेकिन बीजेपी का यह कहना कि कांग्रेस "बांटो और राज करो" की नीति पर चलने की कोशिश कर रही है, यह हास्यापद था.

सिब्बल ने कहा, "वह कोई नहीं होते जो राहुल गांधी के बयान पर टिप्पणी करें. राहुल ने कहा था और वही अच्छी तरह से बता सकते हैं कि यह बयान किस संदर्भ में दिया था. लेकिन हमें देश के मतदाताओं की समझ का सम्मान करना होगा और उनकी बुद्धिमता को कमतर  नहीं आंकना चाहिए. मतदाता जानते हैं कि किसे वोट करना है और क्यों." असल में यही सरकार है, जिसने 2014 में सत्ता में आने के बाद से लोगों को बांटा है.

Advertisement

राहुल गांधी ने केरल विधानसभा के चुनाव प्रचार के दौरान मंगलवार को कहा था- पिछले 15 साल से मैं उत्तर से सांसद था, मैं यहां अलग तरह की राजनीति का अभ्यस्त हो गया था. केरल आना मेरे लिए ताजगी भरा था, क्योंकि अचानक मैंने पाया कि लोग मु्द्दों में दिलचस्पी रखते हैं और उनमें थोड़ी ही जानकारी नहीं होती... यहां वो समझ (बुद्धिमता) है, जिसके साथ आप अपनी राजनीति करते हैं.

Advertisement

बीजेपी ने राहुल गांधी के इस बयान को भुनाने में देर नहीं लगाई. केंद्रीय मंत्रियों ने उनका उपहास उड़ाते हुए याद दिलाया कि जिनके खिलाफ वो जहर उगल रहे हैं, उन्होंने यूपी से उन्हें खारिज कर दिया है.

Advertisement

Advertisement

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी ट्वीट कर उन पर निशाना साधा. नड्डा ने कहा, कुछ दिनों पहले राहुल पूर्वोत्तर में थे और वहां पश्चिमी भारत के लोगों के खिलाफ जहर उगल रहे थे. आज वह दक्षिण भारत में हैं और उत्तर के लोगों के खिलाफ विषवमन कर रहे हैं. ये विभाजनकारी राजनीति काम नहीं आने वाली... लोग ऐसी राजनीति को खारिज कर चुके हैं.

(PTI  और ANI के इनपुट के साथ)

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War Updates: पुतिन का ऑफर जेलेंस्की को मंजूर | बढ़ी Ceasfire की उम्मीद
Topics mentioned in this article