कोरोना वैक्सीन के लिए 250 किलोमीटर का सफर करने से भी गुरेज नहीं कर रहे दिल्ली-एनसीआर के बाशिंदे

दिल्ली-एनसीआर में 18-44 उम्र के लोग कोरोना का टीका लगवाने के लिए यूपी के आगरा तक सफर कर रहे हैं. आगरा के मूलचंद मेडिसिटी अस्पताल में 450 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन दी जा चुकी है. इनमें से 40% दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, मेरठ, इटावा और मथुरा के हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Delhi-NCR के लोग आगरा तक जाकर Corona Vaccine लगवा रहे (प्रतीकात्मक)
नई दिल्ली:

कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बाद लोगों में कोविड वैक्सीन लगवाने की जद्दोजहद बढ़ती जा रही है. खासकर शहरी आबादी के लोग कोरोना से सुरक्षा कवच पाने के लिए हर जतन कर रहे हैं. दिल्ली-एनसीआर के बाशिंदे तो कोविड वैक्सीन के लिए 200-250 किलोमीटर ( Long Travel for Corona Vaccine)  दूर जगह भी टीका लगवा रहे हैं. दूरदराज के ग्रामीण इलाकों में वो कोरोना टीका लगवाकर खुद को सुरक्षित कर रहे हैं. कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने लाखों लोगों की जान ली है. दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR Residents) में 18-44 उम्र के लोग कोरोना का टीका लगवाने के लिए यूपी के आगरा तक सफर कर रहे हैं.

आगरा के मूलचंद मेडिसिटी अस्पताल में 4 दिन पहले 18-44 आयु वर्ग के लोगों को टीका लगना शुरू हुआ था. अब तक 450 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन दी जा चुकी है. इनमें से 40 प्रतिशत व्यक्ति दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, मेरठ, इटावा और मथुरा के निवासी हैं. आगरा और दिल्ली के बीच की दूरी 224 किलोमीटर है और मेरठ आगरा से 232 किलोमीटर दूर है. मूलचंद मेडिसिटी के चिकित्सा निदेशक विभु तलवार ने कहा कि दूसरी लहर के बाद लोगों ने टीके की अहमियत लोगों को समझ आ गई है.

इसके लिए 250 किलोमीटर दूर तक जाना भी उन्हें मुश्किल नहीं लगता.आगरा में ही टीका लगवाने मैनपुरी, अलीगढ़, इटावा, मथुरा, दिल्ली, मेरठ, गुरुग्राम, नोएडा जैसी जगहों से लोग आ रहे हैं. यह सुखद संकेत है कि वैक्सीनेशन को लोग गंभीरता से ले रहे हैं.तलवार ने कहा कि अब तक अस्पताल में टीका लगवाने वालों में से 40-50 प्रतिशत लोग आगरा के बाहर के थे.

Advertisement

प्रीति डुंगरियाल (35) और उनके पति ने कोवैक्सीन की दूसरी खुराक लेने के लिए सोमवार को नोएडा से आगरा तक का सफर तय किया. प्रीति ने कहा कि हमने 8 मई को पहली खुराक ली थी और दूसरी खुराक के लिए स्लॉट बुक करने के लिए 3-4 चार दिन से प्रयास कर रहे थे. पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन के निवासी पुलकित गुप्ता (32) ने भी अपनी पत्नी के साथ आगरा जाकर टीके की दूसरी खुराक ली. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Canada Hindu Temple Attack: कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले की PM Modi ने की निंदा