4 years ago
नई दिल्ली:

देश आज अपना 72वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) मना रहा है. गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के राजपथ (Rajpath) पर भारत की सैन्य ताकत और संस्कृति की अनोखी झलक देखने को मिली. रिपब्लिक डे परेड में तीन सेनाओं की ताकत के साथ अलग-अलग राज्यों, मंत्रालयों, सुरक्षाबलों की झांकियां भी देखने को मिलीं. पहली बार लड़ाकू विमान राफेल ने परेड में हिस्सा लिया और पूरी दुनिया को अपना दम दिखाया. राफेल की गरज से पूरा आसमान गूंज गया.

परेड का मुख्य आकर्षण सैन्य ताकत, राज्यों की अलग-अलग संस्कृति, बांग्लादेश का 122 सदस्यों का कॉन्टिनजेन्ट, स्कूलों के बच्चों की ओर से पेश कार्यक्रम रहा. उत्तर प्रदेश की झांकी में राम मंदिर की झलक दिखाई दी जबकि पंजाब की झांकी गुरु तेग बहादुर जी को समर्पित रही. कोरोनाकाल के बावजूद राजपथ पर गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम शानदार तरीके मनाया गया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तिरंगा फहरा कर रिपब्लिक डे परेड कार्यक्रम की शुरुआत की.

Jan 26, 2021 12:34 (IST)
उत्तर प्रदेश की झांकी में राम मंदिर की झलक, देखिए वीडियो

उत्तर प्रदेश की झांकी में अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर को प्रदर्शित किया गया.

Jan 26, 2021 12:20 (IST)
रिपब्लिक डे परेड का समापन 900 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भरने वाले एक राफेल विमान के आसमान पर 'वर्टिकल चार्ली' बनाने के साथ हुआ. विमान को शौर्य चक्र विजेता हरकीरत सिंह उड़ा रहे थे.
Jan 26, 2021 12:16 (IST)
दिल्ली: गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर एकलव्य फॉर्मेशन में उड़ान भरते एक राफेल, दो जगुआर और दो मिग-29 विमान.
Jan 26, 2021 11:48 (IST)
राजपथ पर भारतीय वायुसेना का फ्लाई पास्ट

Jan 26, 2021 11:40 (IST)
गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली के आसमान में गरजा राफेल लड़ाकू विमान
Jan 26, 2021 11:39 (IST)
विजय फॉरमेशन : तीन हेलीकॉप्टर राजपथ के आकाश को तिरंगे के रंग में रंगते हुए

Advertisement
Jan 26, 2021 11:33 (IST)
वायुसेना का फ्लाई पास्ट शुरू. सबसे पहले रूद्र फॉरमेशन, फिर सुदर्शन फॉरमेशन 
Jan 26, 2021 11:26 (IST)
डीआरडीओ ने इस साल दो झांकियां निकालीं. एक झांकी में आईएनएस विक्रमादित्य से लाइट कॉन्बैट एयरक्राफ्ट को उड़ान भरते हुए दिखाया गया और दूसरा एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का है.
Advertisement
Jan 26, 2021 11:18 (IST)
राजपथ पर उत्तराखंड की झांकी में केदारनाथ मंदिर व राज्य पशु-कस्तूरी मृग की झलक देखने का मिली.
Jan 26, 2021 11:16 (IST)
संस्कृति मंत्रालय की झांकी की थीम आजादी के 75वें वर्ष को समर्पित है.
Advertisement
Jan 26, 2021 11:15 (IST)
केंद्रीय लोक निर्माण विभाग की झांकी देश के शहीदों को समर्पित. 
Jan 26, 2021 11:13 (IST)
Advertisement
Jan 26, 2021 11:05 (IST)
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की झांकी डिजिटल इंडिया और आत्मनिर्भर भारत पर आधारित
Jan 26, 2021 10:58 (IST)
उत्तर प्रदेश की झांकी में अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर की झलक दिखाई गई है. 
Jan 26, 2021 10:56 (IST)
पश्चिम बंगाल की झांकी में शिक्षा को बढ़ावा देने का संदेश दिया गया है.
Jan 26, 2021 10:54 (IST)
गुजरात की झांकी में सूर्य मंदिर की प्रतिकृति प्रदर्शित की गई.
Jan 26, 2021 10:52 (IST)
राजपथ पर पंजाब की झांकी को गुरु तेग बहादुर को समर्पित किया गया.
Jan 26, 2021 10:49 (IST)
राजपथ पर मार्च करता केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल बैंड का दस्ता. इंस्पेक्टर शमशेर लाल बैंड का नेतृत्व कर रहे हैं.
Jan 26, 2021 10:48 (IST)
राजपथ पर वायुसेना की झांकी. इस झांकी की थीम भारतीय वायुसेना शान से आकाश को छूते हुए है.
Jan 26, 2021 10:46 (IST)
140 एयर डिफेंस रेजिमेंट (सेल्फ प्रोपेल्ड) की कैप्टन प्रीति चौधरी ने अपग्रेडेड शिल्का वेपन सिस्टम का नेतृत्व किया.
Jan 26, 2021 10:44 (IST)
गणतंत्र दिवस परेड पर राजपथ में पहली बार दिखी लद्दाख की झांकी.
Jan 26, 2021 10:37 (IST)
राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के दल जिसे ब्लैक कैट कमांडो के नाम से भी जाना जाता है, ने रिपल्बिक डे परेड में हिस्सा लिया. अत्याधुनिक हथियारों से लैस जवान.

Jan 26, 2021 10:34 (IST)
नौसेना के बैंड ने राजपथ परेड में हिस्सा लिया
Jan 26, 2021 10:32 (IST)
841 रॉकेट रेजीमेंट के पिनाका मल्टी लॉन्चर रॉकेट सिस्टम ने परेड में हिस्सा लिया.
Jan 26, 2021 10:29 (IST)
ब्रह्मोस मिसाइल प्रणाली के मोबाइल ऑटोनोमस लॉन्चर की परेड में अगुवाई कैप्टन क़मरुल ज़मन ने की. इस मिसाइल को भारत और रूस ने मिलकर विकसित किया है. इसकी अधिकतम रेंज 400 किमी है.
Jan 26, 2021 10:26 (IST)
बांग्लादेश आर्मी के बैंड और दल ने गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लिया. इस दल की अगुवाई लेफ्टिनेंट कर्नल अबु मोहम्मद शाहनूर कर रहे हैं.
Jan 26, 2021 10:17 (IST)
भारतीय सेना का टी-90 भीष्म टैंक
भारतीय सेना का टी-90 भीष्म टैंक परेड में नजर आया है. कैप्टन करणवीर सिंह इसकी अगुवाई की.
Jan 26, 2021 10:12 (IST)
लेफ्टिनेंट जनरल विजय कुमार मिश्रा ने गणतंत्र दिवस परेड की अगुवाई की.
Jan 26, 2021 10:06 (IST)
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तिरंगा फहराया
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राजपथ पहुंचकर तिरंगा फहराया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद. राजपथ पर परेड शुरू हो गई है.
Jan 26, 2021 10:01 (IST)
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सलामी मंच पर पहुंचे. 
Jan 26, 2021 09:56 (IST)
पीएम सलामी मंच के पास पहुंचे. 
Jan 26, 2021 09:52 (IST)
राजपथ पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया अभिवादन. भव्य गणतंत्र दिवस परेड का आयोजन होना है.
Jan 26, 2021 09:43 (IST)
PM मोदी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
PM नरेंद्र मोदी ने अमर जवान ज्योति पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
Jan 26, 2021 09:36 (IST)
PM मोदी नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचे.
Jan 26, 2021 09:35 (IST)
शिवराज सिंह चौहान ने रीवा में फहराया तिरंगा
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गणतंत्र दिवस पर रीवा में तिरंगा फहराया. प्रदेश के मुख्यमंत्री चौहान ने चौथी बार सत्ता संभालने के बाद रीवा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में झंडा फहराने के लिए चुना. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शिवराज ने कहा था कि रीवा ने हमको इतना प्यार दिया जिसकी वजह से मैंने अपनी चौथी पारी का पहला गणतंत्र दिवस रीवा में मनाने का निर्णय लिया है.

Jan 26, 2021 09:30 (IST)
बोरिस जॉनसन ने भारत को दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
भाषा की खबर के मुताबिक, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भारत को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मानवता को कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से मुक्त कराने के लिए दोनों देश मिलकर काम कर रहे हैं. भारत के 72वें गणतंत्र दिवस पर बोरिस को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था, लेकिन उन्होंने अपने देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर अपनी यात्रा रद्द कर दी.

बोरिस ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक वीडियो संदेश में कहा कि यह एक ''असाधारण संविधान'' के लागू होने का उत्सव है जिसने भारत को ''विश्व में सबसे बड़े संप्रभु लोकतंत्र '' के तौर पर स्थापित किया. जॉनसन ने कहा, ''मेरे मित्र प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विनम्र आग्रह पर इस खास अवसर का साक्षी बनने को उत्साहित था, लेकिन कोविड-19 के कारण उत्पन्न समस्याओं के कारण मुझे लंदन में ही रुकना पड़ा.''

उन्होंने कहा, ''दोनों देश मिलकर टीका विकसित करने, उसे बनाने और वितरित करने के लिए काम कर रहे हैं, जो मानवता को वैश्विक महामरी से मुक्त करने में मदद करेगा. ब्रिटेन, भारत और कई अन्य राष्ट्रों के संयुक्त प्रयासों की बदौलत हम कोविड के खिलाफ जीत दर्ज करने की दिशा में बढ़ रहे हैं. मैं इस साल भारत आने के लिए उत्सुक हूं, ताकि हमारी दोस्ती को मजबूत कर सकें, रिश्तों को आगे बढ़ा सकें, जिसका संकल्प प्रधानमंत्री मोदी और मैंने किया है.''

ब्रिटेन में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "विश्वभर में यह वायरस लोगों को दूर रहने पर मजबूर कर रहा है, जिसमें ब्रिटेन और भारत में रहने वाले परिवार और दोस्त भी शामिल हैं, जो प्रधानमंत्री मोदी के मुताबिक हमारे बीच के ''जीवंत पुल'' हैं.''
Jan 26, 2021 09:21 (IST)
Republic Day 2021: कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट अस्थायी रूप से बंद
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा इंतजामों के मद्देनजर कश्मीर घाटी में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद किया गया है.
Jan 26, 2021 09:17 (IST)
Republic Day: नीतीश कुमार ने फहराया तिरंगा
एएनआई के मुताबिक, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गणतंत्र दिवस के मौके पर अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
Jan 26, 2021 09:12 (IST)
Rajpath Republic Day Parade: राजपथ पर दर्शकों के बीच दिखी सोशल डिस्टेंसिंग की झलक
इस बार का गणतंत्र दिवस कोरोनावायरस महामारी के बीच हो रहा है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के राजपथ में दर्शक सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए बैठे हैं.
Jan 26, 2021 09:11 (IST)
Republic Day Wishes: नड्डा ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं
समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंगलवार को देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने राजधानी दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में तिरंगा फहराया. उन्होंने ट्वीट किया, ''आप सभी को 72वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. आइए हम सभी विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के इस महापर्व पर राष्ट्रीय एकता, अखंडता और गौरव के प्रति अपनी प्रतिबद्धता सुनिश्चित करें.''
Jan 26, 2021 09:02 (IST)
Republic Day LIVE Updates: नड्डा में बीजेपी कार्यालय में तिरंगा फहराया
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में बीजेपी कार्यालय में तिरंगा फहराया.
Jan 26, 2021 08:58 (IST)
ITBP के जवानों ने लद्दाख में कड़ाके की सर्द में मनाया गणतंत्र दिवस
इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) के जवानों ने लद्दाख के हाई-एल्टीट्यूड बॉर्डर आउटपोस्ट में 72वां गणतंत्र दिवस मनाया.
Jan 26, 2021 08:54 (IST)
Happy Republic Day 2021: ओडिशा के राज्यपाल ने तिरंगा फहराया
ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल ने राजधानी भुवनेश्वर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी मौजूद रहे.
Jan 26, 2021 08:50 (IST)
ओम बिरला ने झंडा फहराया
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने अपने घर में तिरंगा फहराया.
Jan 26, 2021 08:35 (IST)
Republic Day LIVE: राहुल गांधी ने इस अंदाज में दी गणतंत्र दिवस की बधाई
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गणतंत्र दिवस पर शुभकामनाएं दी हैं. राहुल गांधी ने ट्वीट में कहा, "भारत का प्रत्येक नागरिक देश का भाग्य विधाता है चाहे वो सत्याग्रही किसान-मज़दूर हो या लघु-मध्यम व्यापारी, नौकरी तलाश करता युवा हो या महंगाई से परेशान गृहणी. गणतंत्र आपसे है, गणतंत्र आपका है. शुभकामनाएं!
Jan 26, 2021 08:25 (IST)
Republic Day Parade Live: रिपब्लिक डे परेड का रूट किया गया छोटा
कोरोना महामारी के मद्देनजर इस बार रिपब्लिक डे परेड विजय चौक से शुरू होकर नेशनल स्टेडियम तक जाएगी जबकि हर बार परेड राजपथ से शुरू होकर लाल किले तक जाती थी. इस वजह से इसकी लंबाई करीब 8 किलोमीटर की जगह महज़ साढ़े तीन किलोमीटर के आसपास ही होगी.
Jan 26, 2021 08:09 (IST)
Republic Day Live: प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई
गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं.
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack Case: सैफ केस में Sushant Singh Rajput की Entry! | Muqabla
Topics mentioned in this article