देश आज अपना 72वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) मना रहा है. गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के राजपथ (Rajpath) पर भारत की सैन्य ताकत और संस्कृति की अनोखी झलक देखने को मिली. रिपब्लिक डे परेड में तीन सेनाओं की ताकत के साथ अलग-अलग राज्यों, मंत्रालयों, सुरक्षाबलों की झांकियां भी देखने को मिलीं. पहली बार लड़ाकू विमान राफेल ने परेड में हिस्सा लिया और पूरी दुनिया को अपना दम दिखाया. राफेल की गरज से पूरा आसमान गूंज गया.
परेड का मुख्य आकर्षण सैन्य ताकत, राज्यों की अलग-अलग संस्कृति, बांग्लादेश का 122 सदस्यों का कॉन्टिनजेन्ट, स्कूलों के बच्चों की ओर से पेश कार्यक्रम रहा. उत्तर प्रदेश की झांकी में राम मंदिर की झलक दिखाई दी जबकि पंजाब की झांकी गुरु तेग बहादुर जी को समर्पित रही. कोरोनाकाल के बावजूद राजपथ पर गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम शानदार तरीके मनाया गया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तिरंगा फहरा कर रिपब्लिक डे परेड कार्यक्रम की शुरुआत की.
भारतीय सेना का टी-90 भीष्म टैंक परेड में नजर आया है. कैप्टन करणवीर सिंह इसकी अगुवाई की.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राजपथ पहुंचकर तिरंगा फहराया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद. राजपथ पर परेड शुरू हो गई है.
PM नरेंद्र मोदी ने अमर जवान ज्योति पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा इंतजामों के मद्देनजर कश्मीर घाटी में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद किया गया है.
एएनआई के मुताबिक, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गणतंत्र दिवस के मौके पर अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
इस बार का गणतंत्र दिवस कोरोनावायरस महामारी के बीच हो रहा है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के राजपथ में दर्शक सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए बैठे हैं.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में बीजेपी कार्यालय में तिरंगा फहराया.
इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) के जवानों ने लद्दाख के हाई-एल्टीट्यूड बॉर्डर आउटपोस्ट में 72वां गणतंत्र दिवस मनाया.
ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल ने राजधानी भुवनेश्वर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी मौजूद रहे.
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने अपने घर में तिरंगा फहराया.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गणतंत्र दिवस पर शुभकामनाएं दी हैं. राहुल गांधी ने ट्वीट में कहा, "भारत का प्रत्येक नागरिक देश का भाग्य विधाता है चाहे वो सत्याग्रही किसान-मज़दूर हो या लघु-मध्यम व्यापारी, नौकरी तलाश करता युवा हो या महंगाई से परेशान गृहणी. गणतंत्र आपसे है, गणतंत्र आपका है. शुभकामनाएं!
गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं.