Photos: गणतंत्र दिवस के मौके पर श्रीनगर के लाल चौक पर फहराया तिरंगा, देखें तस्वीरें

भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने 1992 में घाटी में उस समय लाल चौक पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया था जब यहां आतंकवाद चरम पर था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान लोगों ने लाल चौक पर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी
श्रीनगर:

गणतंत्र दिवस के अवसर पर श्रीनगर के मशहूर लाल चौक के ऐतिहासिक घंटाघर के ऊपर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. सामाजिक कार्यकर्ता साजिद यूसुफ शाह और साहिल बशीर भट ने दर्जनों समर्थकों के साथ गणतंत्र दिवस के मौके पर घंटाघर में ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया था. तस्वीरों में देखें कैसा रहा कार्यक्रम:

राष्ट्रगान के गायन के बीच एक्टिविस्ट ने हाइड्रोलिक क्रेन की मदद से घंटाघर के ऊपर राष्ट्रीय ध्वज फहराया.

समारोह में कश्मीर मार्शल आर्ट अकादमी के युवा खिलाड़ियों ने भी भाग लिया. 73वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर मार्शल आर्ट की वर्दी पहने बच्चों ने राष्ट्रीय ध्वज लहराया.

प्रतिभागियों ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य किया जबकि, सैकड़ों पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवान घंटाघर के चारों ओर पहरा देते रहे.

गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान लोगों ने लाल चौक पर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी.

आपको बता दें कि भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने 1992 में घाटी में उस समय लाल चौक पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया था जब यहां आतंकवाद चरम पर था.

श्रीनगर में प्रताप पार्क और इकबाल पार्क सहित कई सार्वजनिक पार्क आदि में हजारों की सख्या में राष्ट्रीय ध्वज फहराए गए. ऐसा पहली बार हुआ है जब श्रीनगर में इतनी बड़ी संख्या में राष्ट्रीय ध्वज फहराए गए हों.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Elections में Kejriwal के खिलाफ यमुना कार्ड चलकर Yogi कैसे बन गए हैं BJP के लिए उपयोगी?
Topics mentioned in this article