Padma Awards 2024: वेंकैया नायडू, मिथुन और पहली महिला जज समेत 132 हस्तियों को पद्म पुरस्कार, देखें पूरी लिस्ट

इस साल 5 'पद्म विभूषण', 17 'पद्म भूषण' सम्मान दिया जा रहा है. जबकि 34 गुमनाम नायकों समेत 110 लोगों को अपने-अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय काम करने के लिए 'पद्मश्री' अवॉर्ड दिया जाएगा. वहीं, बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर के लिए मरणोपंरात 'भारत रत्न' सम्मान का ऐलान किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
वेंकैया नायडू 8 अगस्त 2017 से 10 अगस्त 2022 तक उपराष्ट्रपति रहे.
नई दिल्ली:

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार को सरकार ने पद्म पुरस्कारों का ऐलान कर दिया. इस साल 5 'पद्म विभूषण', 17 'पद्म भूषण' और 110 'पद्मश्री' पुरस्कार दिए जाएंगे. वेटरन एक्ट्रेस वैजयंती माला, पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को पद्म विभूषण पुरस्कार दिया जा रहा है. जबकि वेटरन एक्टर मिथुन चक्रवर्ती, सिंगर ऊषा उत्थुप को 'पद्म भूषण' अवॉर्ड के लिए चुना गया है. वहीं, 34 गुमनाम नायकों समेत 110 लोगों को अपने-अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय काम करने के लिए पद्मश्री अवॉर्ड दिया जा रहा है.

केंद्र सरकार ने जिन हस्तियों को पद्मभूषण से सम्मानित करने का ऐलान किया है. उनमें सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला जज फातिमा बीवी (मरणोपरांत) भी शामिल हैं. इसके साथ ही ताइवान की फॉक्सकॉन कंपनी के चेयरमैन यंग लिउ को भी पद्मभूषण से सम्मानित किया जाएगा.

वहीं, पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और वेटरन एक्ट्रेस वैजयंतीमाला के साथ प्रसिद्ध नृत्यांगना पद्मा सुब्रमण्यम, दिग्गज अभिनेता चिरंजीवी और सुलभ शौचालय के फाउंडर बिंदेश्वर पाठक (मरणोपरांत) का नाम भी पद्म विभूषण पुरस्कार की लिस्ट में शामिल है.

पद्म पुरस्कार विजेताओं में से 30 महिलाएं हैं. इनमें 8 विदेशी/NRI/PIO/OCI कैटेगरी के लोग भी हैं. जबकि 9 हस्तियां ऐसी हैं, जिन्हें मरणोपरांत पुरस्कार दिए जा रहे हैं. तमिल एक्टर विजयकांत को मरणोपरांत पद्म पुरस्कार दिया गया है.

पद्म पुरस्कार भारत के सबसे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार हैं. पद्म विभूषण (Padma Vibhushan) असाधारण और विशिष्ट सेवा के लिए दिया जाता है. पद्म भूषण  (Padma Bhushan) एक उच्च श्रेणी की विशिष्ट सेवा के लिए दिया जाता है. जबकि पद्मश्री (Padma Shri) विशिष्ट सेवा के लिए दिया जाता है. 

यहां देखिए पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री पुरस्कार पाने वाले सभी हस्तियों की लिस्ट:-

Featured Video Of The Day
PM Modi Guyana Visit: Sudhanshu Trivedi के निशाने पर कौन है?