गणतंत्र दिवस: फुल ड्रेस रिहर्सल शनिवार को, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया किन रास्तों पर जाने से बचें

Republic Day: गणतंत्र दिवस से पहले फुल ड्रेस रिहर्सल को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में ट्रैफिक डायवर्जन को लेकर एडवाइजरी जारी की है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Republic Day 2021: 23 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल परेड
नई दिल्ली:

भारत मंगलवार यानी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस (Republic Day) मनाएगा. गणतंत्र दिवस से पहले शनिवार को फुल ड्रेस रिहर्सल की जाएगी. गणतंत्र दिवस से पहले फुल ड्रेस रिहर्सल (Republic Day full dress rehearsal) को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में ट्रैफिक डायवर्जन को लेकर एडवाइजरी जारी की है. लोगों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने का सुझाव दिया गया है. अगर आप कल यानी शनिवार को घर से निकल रहें तो इन रास्तों पर जाने से बचें. ट्रैफिक पुलिस ने 26 जनवरी की परेड को लेकर अलग से एडवाइजरी जारी की है. 

Republic Day 2021: फुल ड्रेस रिहर्सल का रूट
परेड विजय चौक से निकलकर राजपथ, अमर जवान ज्योति, इंडियागेट, तिलक मार्ग रेडिएल रोड, सी-हेक्सागॉन और फिर नेशनल स्टेडियम में प्रवेश करेगी. फुल ड्रेस रिहर्सल के मद्देनजर कई रास्तों को बंद और डायवर्जन किया गया है. 

Advertisement

Republic Day 2021: फुल ड्रेस रिहर्सल के लिए दिल्ली में ट्रैफिक डायवर्जन
- 22 जनवरी शाम 6 बजे के बाद से 23 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल खत्म होने तक विजय चौक पर ट्रैफिक पर प्रतिबंध रहेगा.
- 22 जनवरी रात 11 बजे से राजपथ को क्रॉस करने वाले रास्तों रफी मार्ग, जनपथ, मान सिंह रोड पर क्रॉस ट्रैफिक पर समारोह खत्म होने तक बंद रहेगा. 
- सी-हेक्सागॉन-इंडिया गेट पर कल यानी 23 जनवरी सुबह 9 बजकर 15 मिनट से रिहर्सल परेड खत्म होने तक ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा.
- भारी मालवाहक वाहनों को नोएडा से दिल्ली आने की अनुमति नहीं होगी. दिल्ली की ओर आने वाले भारी वाहनों को पूरी तरह से डीएनडी, कालिंदी कुंज रूट और चिल्ला बॉर्डर पर रोक दिया जाएगा. 
- दो मेट्रो स्टेशन केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन 23 जनवरी सुबह 5 से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेंगे. 

Advertisement

उत्तरी दिल्ली से दक्षिणी दिल्ली तक सफर करने वालों के लिए वैकल्पिक मार्ग
रिंग रोड, आश्रम रोड, सराय काले खान, आईपी फ्लाईओवर, राजघाट, अरबिन्दो मार्ग, एम्स चौक, धौला कुआं, वन्दे मातरम मार्ग, शंकर रोड, शेख मुजीबुर्रहमान रोड और मंदिर मार्ग.

Advertisement

पूर्वी दिल्ली से पश्चिमी दिल्ली के लिए यात्रा करने वाले लोगों के लिए वैकल्पिक मार्ग
वेस्टर्न रिंग रोड, भैरो रोड, मथुरा रोड, लोधी रोड, अरबिंदो मार्ग, एम्स चौक, रिंग रोड, धौला कुआं, वंदे मातरम मार्ग और मंदिर मार्ग. रिंग रोड, बुलेवार्ड रोड, रानी झांसी फ्लाईओवर, फैज़ रोड, वंदे मातरम मार्ग और शंकर रोड.

Advertisement
वीडियो: 'नहीं बनी बात तो 26 जनवरी को आएगी सुनामी', बातचीत से पहले बोले किसान नेता

Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया