कर्तव्य पथ पर वायुसेना का शौर्य, जब आसमां पर ठहर गई हर एक नजर

कर्तव्य पथ पर परेड की शुरुआत में भारतीय वायुसेना ने अपना दम दिखाया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के साथ-साथ राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी भी मौजूद रहे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कर्तव्य पथ पर दिखी भारतीय वायुसेना की ताकत
नई दिल्ली:

दुनिया की निगाहें आज कर्तव्य पथ पर टिकी हैं. हों भी क्यों ना ये दिन भारत के लिए बेहद खास जो है. भारत के लिए ये मौका दुनिया के देशों को अपनी ताकत के साथ-साथ अपनी सभ्यता और संस्कृति से भी रूबरू कराने के जो होता है. राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी इस मौके पर कर्तव्य पथ पर मौजूद हैं. कर्तव्य पथ पर राष्ट्रगान के साथ ही परेड की शुरुआत हुई. परेड की शुरुआत होते ही भारतीय वायु सेना ने अपने शौर्य का परिचय दिया. 

इस मौके पर इंडिया गेट पर मौजूद सभी की निगाहें आसमान की तरफ टिकी रह गईं. भारतीय वायुसेना के विमान कर्तव्य पथ पर पुष्प वर्षा करते हुए इस दिन को बेहद खास बनाते दिखे. 

गणतंत्र दिवस के मौके पर जो भी दर्शक कर्तव्य पथ पर मौजूद थे वो इन नजारों को अपने फोन पर कैद करने से खुदको नहीं रोक पाए. वहां मौजूद लोगों में खासे जोश में दिख रहे हैं. 

कर्तव्य पद पर परेड के दौरान वायुसेना का दिखा दम. दर्शकों ने भी ताली बजाकर की हौसला अफजाई.

Featured Video Of The Day
Mumbai Fire: गोरेगांव-ईस्ट की पॉश बिल्डिंग में 11वीं और 12वीं मंजिल में लगी आग
Topics mentioned in this article