देशभर में आज 76वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है और इस मौके पर गृहमंत्री अमित शाह ने भी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. एक्स पर पोस्ट करते हुए अमित शाह ने लिखा, "समस्त देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ. गणतंत्र दिवस भारत के संवैधानिक मूल्यों के प्रति आस्था, सामाजिक समानता के प्रति दृढ़ता और लोकतंत्र के प्रति समर्पण का प्रतीक है. इस शुभ अवसर पर मैं सभी स्वतंत्रता सेनानियों और मजबूत गणतंत्र की नींव रखने वाले संविधान निर्माताओं को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. आइए, इस गणतंत्र दिवस पर मोदी जी के विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में बढ़-चढ़कर योगदान देने का संकल्प लें."
बता दें कि गणतंत्र दिवस पर हर साल परेड का भी आयोजन किया जाता है. यह परेड कर्तव्य पथ से शुरू होती है और लाल किले पर खत्म होती है. इस साल गणतंत्र दिवस परेड का कार्यक्रम 90 मिटन का होने वाला है. इस साल परेड में कई चीजें भी पहली बार देखने को मिलेंगी, जैसे तीनों सेनाओं (थलसेना, वायुसेना, नौसेना) की झांकी, जो सशस्त्र बलों के बीच ‘‘तालमेल'' को दर्शाएगी.
रक्षा मंत्रालय के अनुसार, झांकी में युद्ध के मैदान का परिदृश्य दिखाया जाएगा, जिसमें स्वदेशी अर्जुन युद्धक टैंक, तेजस लड़ाकू विमान और उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर के साथ थल, जल और वायु में समन्वित अभियान का प्रदर्शन किया जाएगा. तीनों सेनाओं की झांकी का विषय ‘सशक्त और सुरक्षित भारत' होगा.