गणतंत्र दिवस समारोह में कर्तव्य पथ पर परेड.
भारत का 75वां गणतंत्र दिवस समारोह (Republic Day 2024) आज धूमधाम से मनाया गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कर्तव्य पथ पर आयोजित 75वें गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मुख्य अतिथि के रूप में समारोह में शामिल हुए. इससे पहले पीएम मोदी ने 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय समर स्मारक जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान भारत ने अपनी सांस्कृतिक विविधता और सैन्य शक्ति का प्रदर्शन किया.
- कर्तव्य पथ पर 75वें गणतंत्र दिवस (Republic Day Parade) की परेड महिला केंद्रित रही. ‘विकसित भारत' और ‘भारत-लोकतंत्र की मातृका' इसका मुख्य विषय रहा. इस साल परेड में 13,000 विशेष मेहमान शामिल हुए.
- पहली बार, परेड की शुरुआत 100 से ज्यादा महिला कलाकारों के शंख, नादस्वरम और नागदा जैसे भारतीय संगीत वाद्ययंत्र बजाने से हुई.
- पहली बार सभी महिलाओं की त्रि-सेवा टुकड़ी ने कार्तव्य पथ पर मार्च किया. फ्लाई पास्ट के दौरान महिला पायलटों ने भी 'नारी शक्ति' का प्रतिनिधित्व करते हुए दर्शकों के मन को मोह लिया. केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की टुकड़ियों में भी सिर्फ महिलाकर्मी ही शामिल थीं.
- गणतंत्र दिवस परेड सुबह 10.30 बजे शुरू हुई और 120 मिनट तक चली. इस दौरान अलग-अलग सेनाओं ने अपने शौर्य का प्रदर्शन कर्तव्य पथ पर किया.
- कर्तव्य पथ पर फ्रांस के आर्म फोर्सेस के संयुक्त बैंड और मार्चिंग दस्ते ने मार्च पास्ट किया. 30 सदस्यीय बैंड दल का नेतृत्व कैप्टन खोरदा ने किया, जिसके बाद 90 सदस्यीय मार्चिंग दल का नेतृत्व कैप्टन नोएल ने किया. फ्रांसीसी वायु और अंतरिक्ष बल के एक मल्टीरोल टैंकर विमान और दो राफेल लड़ाकू विमानों ने ऊपर से उड़ान भरी.
- भारतीय सेना की टुकड़ी 61 कैवेलरी का नेतृत्व मेजर यशदीप अहलावत ने किया था. 1953 में स्थापित, 61 कैवेलरी दुनिया में एकमात्र सेवाएं दे रहा एक्टिव घुड़सवार कैवेलरी रेजिमेंट है.
- भारतीय नौसेना दल में 144 पुरुष और महिला अग्निवीर शामिल हुए, जिनका नेतृत्व टुकड़ी कमांडर के रूप में लेफ्टिनेंट प्रज्वल एम और प्लाटून कमांडर के रूप में लेफ्टिनेंट मुदिता गोयल, लेफ्टिनेंट शरवानी सुप्रिया और लेफ्टिनेंट देविका एच ने किया. इसके बाद नौसेना की झांकी निकली, जिसमें 'नारी शक्ति' और 'स्वदेशीकरण के माध्यम से महासागरों में समुद्री शक्ति' विषयों को दर्शाया गया.
- भारतीय वायु सेना (IAF) में स्क्वाड्रन लीडर रश्मी ठाकुर के नेतृत्व में 144 वायुसैनिक और चार अधिकारी शामिल हुए. स्क्वाड्रन लीडर सुमिता यादव और प्रतीति अहलूवालिया, और फ्लाइट लेफ्टिनेंट कीर्ति रोहिल, ने टुकड़ी कमांडर के पीछे मार्च किया.
- परेड के दौरान डीआरडीओ द्वारा विकसित कई महत्वपूर्ण प्रणालियों और प्रौद्योगिकियों का प्रदर्शन किया गया. डीआरडीओ की झांकी 'भूमि, वायु, समुद्र, साइबर और अंतरिक्ष, सभी पांच आयामों में रक्षा कवच प्रदान करके राष्ट्र की रक्षा करने में महिला शक्ति' विषय पर आधारित थी.
- केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और दिल्ली पुलिस की टुकड़ियों का नेतृत्व महिला कर्मियों ने किया. सीमा सुरक्षा बल की मार्चिंग टुकड़ी का नेतृत्व सहायक कमांडेंट मोनिका लाकड़ा ने किया; सहायक कमांडेंट तन्मयी मोहंती ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल; सहायक कमांडेंट मेघा नायर ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल; सहायक कमांडेंट मोनिया शर्मा ने भारत-तिब्बत सीमा पुलिस; डिप्टी कमांडेंट नैंसी सिंगला ने सशस्त्र सीमा बल; और दिल्ली पुलिस का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्वेता के सुगथन ने किया.
Advertisement
Advertisement
Advertisement