जाने माने गीतकार पूवाचल खादर नहीं रहे, कोरोना वायरस से थे संक्रमित

73 साल के खादर के परिवार ने बताया कि तिरुवनंतपुरम के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. लेकिन कोरोना के कारण वो गंभीर निमोनिया से जूझ रहे थे. इसी दौरान हार्ट अटैक आने से उनका निधन हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Lyricist Poovachal Khadar ने मलयालम भाषा में कई सुपरहिट गीतों की रचना की
तिरुवनंतपुरम:

कोरोना वायरस से संक्रमित मशहूर गीतकार पूवाचल खादर (Lyricist Poovachal Khadar) का निधन हो गया है. मलयालम सिनेमा (Malyalam cinema) में 70-80 के दशक में कई लोकप्रिय रोमांटिक और दर्द भरे गीतों की रचना खादर ने की. गाने लिखने के अलावा पूवाचल खादर कवि भी थे. मंगलवार को कोरोना महामारी 9Corona Virus) की परेशानियों के चलते उनका निधन हो गया. 73 साल के खादर के परिवार ने बताया कि तिरुवनंतपुरम के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. लेकिन कोरोना के कारण वो गंभीर निमोनिया से जूझ रहे थे. इसी दौरान हार्ट अटैक आने से उनका निधन हो गया.

 मलयालम में कई सुपरहिट गीतों की रचना उन्होंने की है. खादर ने पांच दशक के अपने करियर में करीब 400 फिल्मों में 1500 गीत लिखे.खादर के लिखे गीतों में ‘पूमानामे (निराकुट्टू), ‘अनुरागिनी इथा एन' (ओरु कुडाक्कीझील), ‘इथो जनमा कल्पनायिल' (पालंगल), ‘नाथा नी वरुम' (चामाराम) और कई अन्य शामिल हैं. तिरुवनंतपुरम के पास पूवाचल जैसी छोटी जगह पर 25 दिसंबर 1948 को जन्मे खादर फिल्मों का हिस्सा बनने से पहले बतौर इंजीनियर सरकारी सेवा में थे. 1972 में एक फिल्म में गीत लिखकर वह मशहूर हुए और दशकों तक फिल्मों का हिस्सा रहे. उन्होंने के जे यसुदास, पी जयचंद्रन, एस जानकी और कई संगीतकारों के लिए गीत लिखे.

Featured Video Of The Day
PM Modi Varanasi: Flyover बन गइल हो... PM Modi के Bhojpuri अंदाज पर खुश हो गई भीड़ | UP News
Topics mentioned in this article