"उसे याद दिलाएं ..." : विशाल ददलानी ने 'भीख' वाली टिप्पणी पर कंगना रनौत को लताड़ा

कंगना रनौत ने कहा था कि भारत को 2014 में आजादी मिली जब नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार सत्ता में आई, उन्होंने 1947 में मिली आजादी को भीख बताया

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कंगना रनौत की आजादी को लेकर टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रयाएं सामने आ रही हैं.
मुंबई:

संगीतकार विशाल ददलानी ने देश की आजादी पर कंगना रनौत की विवादास्पद टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शनिवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा की जिसमें वे भगत सिंह की तस्वीर वाली टी-शर्ट पहने दिखाई दे रहे हैं, उस पर "जिंदाबाद" शब्द लिखा हुआ है. तस्वीर के साथ ददलानी ने लिखा, "उस महिला को याद दिलाएं जिसने कहा था कि हमारी स्वतंत्रता" भीख थी. मेरी टी-शर्ट पर शहीद सरदार भगत सिंह, नास्तिक, कवि दार्शनिक, स्वतंत्रता सेनानी, भारत के पुत्र और किसान पुत्र हैं. उन्होंने 23 साल की उम्र में हमारी आजादी के लिए, भारत की आजादी के लिए अपना जीवन दे दिया, और अपने होंठों पर एक मुस्कान और एक गीत गाते हुए फांसी पर चढ़ गए."

उन्होंने आगे अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में लिखा है जिन्होंने "भीख लेने से इनकार कर दिया था." उन्होंने लिखा है "उसे याद दिलाएं, सुखदेव, राजगुरु, अशफाकउल्लाह, और हजारों अन्य जिन्होंने झुकने से इनकार कर दिया, उन्होंने भीख मांगने से इनकार कर दिया. उसे विनम्रता से याद दिलाएं, लेकिन दृढ़ता से, ताकि वह फिर कभी भूलने की हिम्मत न करे."

गुरुवार को कंगना रनौत ने कहा था कि भारत को 2014 में स्वतंत्रता मिली जब नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार सत्ता में आई. उन्होंने 1947 में देश को मिली स्वतंत्रता को "भीख" बताया था.

Advertisement

इससे पहले कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर कहा कि अगर कोई यह साबित कर सकता है कि उसने स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान किया है तो वह अपना पद्म श्री पुरस्कार वापस कर देंगी.

Advertisement

इससे पहले कई नेताओं ने भी कंगना की टिप्पणियों पर नाराजगी के साथ प्रतिक्रिया दी है.

Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath Ceremony: कुर्सी पर बैठते ही ट्रंप ने सब पलट डाला लगाई आदेशों की झड़ी | NDTV India