आरजेडी याद रखे, लालू प्रसाद ने नीतीश कुमार की तुलना सांप से की थी : तारकिशोर प्रसाद

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी के नेता तारकिशोर प्रसाद कहा- नीतीश कुमार ने राजनीतिक विश्वसनीयता खो दी

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
बीजेपी नेता तारकिशोर प्रसाद ने कहा- नीतीश मुख्यमंत्री बने रहते हैं, लेकिन उप मुख्यमंत्री बदलते रहते हैं (फाइल फोटो).
पटना:

बिहार (Bihar) के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) ने बुधवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने ‘‘राजनीतिक विश्वसनीयता'' खो दी है. प्रसाद ने राज्य में नई ‘महागठबंधन' सरकार द्वारा विधानसभा में लाए गए विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए यह टिप्पणी की. बीजेपी नेता ने नीतीश कुमार के अपने दम पर मुख्यमंत्री बनने की क्षमता नहीं होने के बावजूद उनकी ‘‘प्रधानमंत्री बनने की व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा'' को लेकर भी उन पर कटाक्ष किया.

तारकिशोर प्रसाद ने कहा, ‘‘अपनी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा को लेकर ही उन्होंने पहले 2013 में और फिर नौ साल बाद भाजपा का साथ छोड़ दिया.''उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘वह मुख्यमंत्री बने रहते हैं, लेकिन उप मुख्यमंत्री बदलते रहते हैं. वह एक ऐसे बल्लेबाज की तरह हैं जो खुद पिच पर बने रहने के लिए दूसरों को रन आउट कराने को तैयार रहते हैं. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को याद रखना चाहिए कि उसके अध्यक्ष लालू प्रसाद ने उनकी तुलना सांप से की थी जो अपना केंचुली छोड़ता है.''

तारकिशोर प्रसाद ने यह भी दावा किया कि आरजेडी के सत्ता में आने के बाद से अपराध दर में वृद्धि हुई है. उन्होंने हैरानगी जताते हुए सवाल किया कि क्या पार्टी (आरजेडी) के शीर्ष नेताओं के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप ‘‘अब कोई मायने नहीं रखते.''

भाजपा नेता ने दावा किया कि 2014 के लोकसभा चुनावों के पांच साल बाद 2019 के आम चुनाव में ‘‘केवल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वजह से'' राज्य में जेडीयू की सीट संख्या बढ़कर 16 पहुंची. उल्लेखनीय है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में बिहार में जेडीयू को महज दो सीटों पर जीत मिली थी.

तारकिशोर प्रसाद ने कहा, ‘‘वह (नीतीश कुमार) प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं, हालांकि मुख्यमंत्री के रूप में यह उनकी आखिरी पारी हो सकती है. उन्होंने राजनीतिक विश्वसनीयता खो दी है.''

"महत्वकांक्षा से टूटा गठबंधन"; नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए बोले तारकिशोर प्रसाद

Featured Video Of The Day
Sukhbir Badal Attacked: Golden Temple के दरवाजे सुखबीर बादल को छू कर निकली मौत | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article