भारत ने सत्तारूढ़ भाजपा के दो प्रवक्ताओं के विवादित बयान पर मुस्लिम राष्ट्रों के एक समूह द्वारा की गई टिप्पणी को खारिज कर दिया है और कहा है कि उनकी टिप्पणी "अनुचित" और "संकीर्ण मानसिकता वाली" है. एक समाचार चैनल पर पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी के लिए जिम्मेदार दो नेताओं के खिलाफ बीजेपी कड़ी कार्रवाई कर चुकी है.
सऊदी शहर जेद्दा में स्थित इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) ने भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा था कि यह "भारत में इस्लाम के प्रति घृणा और तेज करने और मुसलमानों के खिलाफ दुर्व्यवहार के संदर्भ में आया है."
'BJP के नफरत भरे भाषणों के लिए देश क्यों मांगे माफी?': पैगंबर विवाद पर तेलंगाना के मंत्री KTR
इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) के महासचिव के हालिया बयान के संबंध में मीडिया के सवालों के जवाब में विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, "हमने भारत पर इस्लामिक सहयोग संगठन के महासचिव का बयान देखा है. भारत सरकार ओआईसी सचिवालय की अनुचित और संकीर्ण सोच वाली टिप्पणियों को स्पष्ट रूप से खारिज करती है."
पैगंबर मोहम्मद से जुड़े विवादित बयान पर विरोध जताने वाले देशों में सऊदी अरब भी हुआ शामिल : 10 बातें
बता दें कि OIC बड़े पैमाने पर मुस्लिम बहुल देशों का एक अंतर सरकारी संगठन है, जिसके सदस्य देशों में पाकिस्तान भी शामिल है. भारत ने देश के आंतरिक मामलों खासकर जम्मू-कश्मीर से जुड़े मामलों पर टिप्पणी करने के लिए ओआईसी की अक्सर निंदा की है. OIC खुद को "मुस्लिम दुनिया की सामूहिक आवाज" कहता है.
"अराजक तत्व": भारत ने पैगंबर पर बीजेपी नेताओं की टिप्पणी को खारिज किया
बता दें कि पैगंबर के खिलाफ कथित रूप से 'आहत करने वाली' टिप्पणी की पाकिस्तान, सऊदी अरब, कतर, कुवैत और ईरान ने निंदा की है. हालांकि, बीजेपी की कार्रवाई का सऊदी ने स्वागत किया है. इधर, नुपुर शर्मा को बीजेपी सस्पेंड कर चुकी है जबकि नवीन जिंदल को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया जा चुका है.
वीडियो : पैगंबर पर विवादित टिप्पणी से खफा इस्लामिक देश, कतर को भारत से सार्वजनिक माफी की उम्मीद