दिल्ली में आ गई नई सरकार, रेखा गुप्ता बनीं सीएम, साथ में 'टीम 6'

दिल्‍ली की नई मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से भी जुड़ी रही हैं और महिलाओं से संबंधित मुद्दों पर सक्रिय रहती हैं. गुप्ता भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य भी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

रेखा गुप्ता सुषमा स्वराज, शीला दीक्षित और आतिशी के बाद दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री रेखा गुप्‍ता

नई दिल्‍ली:

रेखा गुप्‍ता ने दिल्‍ली की नई मुख्यमंत्री बन गई हैं. रामलीला मैदान में आयोजित हुए शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के साथ 6 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. रामलीला मैदान में भव्य शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. दिल्ली प्रदेश भाजपा कार्यालय में केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में सर्वसम्मति से पार्टी विधायक दल की नेता चुने जाने के बाद उन्होंने सरकार बनाने का दावा पेश किया था. सीएम रेखा गुप्‍ता के बाद प्रवेश सिंह वर्मा ने मंत्री पद की शपथ ली, जिन्‍होंने अरविंद केजरीवाल को नई दिल्‍ली सीट से हराया है.

CM रेखा गुप्‍ता की टीम-6 से मिलिए 

रेखा गुप्‍ता के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, रविंद्र इंद्रराज, कपिल मिश्रा और पंकज सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह के लिए तीन अलग-अलग मंच तैयार किए गए थे. मुख्य मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराज्यपाल वीके सक्सेना, मनोनीत मुख्यमंत्री और मंत्रिपरिषद के सहयोगी सदस्य, और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम भी उपस्थित रहे.

'जय श्रीराम' के नारों से गूंज उठा रामलीला मैदान

रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री बन गई हैं. जिस समय रेखा गुप्ता ने सीएम पद की शपथ ली तो उस दौरान पूरे रामलीला मैदान 'जय श्रीराम' के नारे गूंजने उठे. यहां मौजूद हर बीजेपी नेता और कार्यकर्ता के चेहरे पर जीत की खुशी साफ देखी जा सकती थी. यह भारतीय जनता पार्टी के लिए एक ऐतिहासिक मौका था, क्योंकि 27 साल बाद पार्टी दिल्ली की सत्ता में वापस आई है. सुषमा स्वराज, शीला दीक्षित और आतिशी के बाद रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री बनी हैं. रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार बंदना कुमारी को हराया था. इस सीट पर उन्होंने 29,000 से अधिक वोटों के अंतर से शानदार जीत हासिल की थी.

Advertisement

दिल्ली में भाजपा की चौथी मुख्यमंत्री

रेखा गुप्‍ता दिल्ली की नौवीं मुख्यमंत्री बन गईं. हाल ही में संपन्न दिल्ली विधानसभा चुनाव में रेखा गुप्ता शालीमार बाग से विधायक निर्वाचित हुई हैं. वह मदन लाल खुराना, साहिब सिंह वर्मा और सुषमा स्वराज के बाद दिल्ली में भाजपा की चौथी मुख्यमंत्री भी बनी हैं. इसके साथ ही वह, वर्तमान में भाजपा शासित किसी भी राज्य में एकमात्र महिला मुख्यमंत्री भी बन गई हैं.

Advertisement

शपथ ग्रहण के लिए तीन अलग-अलग मंच हुए थे तैयार

शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे. इनके अलावा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी इस समारोह के साक्षी बने. शपथ ग्रहण में रामलीला मैदान खचाखच भरा दिखा. शपथ ग्रहण समारोह के लिए तीन अलग-अलग मंच तैयार किए गए थे. मुख्य मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराज्यपाल वीके सक्सेना, मनोनीत मुख्यमंत्री और मंत्रिपरिषद के सहयोगी सदस्य, और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम भी उपस्थित रहे. दूसरे मंच पर धर्मगुरुओं और विशिष्ट अतिथि मौजूद थे, जबकि तीसरे मंच पर संगीत कार्यक्रम से जुड़े कलाकार मौजूद थे.

Advertisement

रामलीला मैदान में कई गणमान्य हस्तियां और बड़ी संख्या में आम लोग भी उपस्थित रहे. भाजपा विधायक दल की बैठक में बुधवार को 50 वर्षीय रेखा गुप्ता को आठवीं दिल्ली विधानसभा में सदन का नेता चुना गया. दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 70 में से 48 सीट पर कब्जा कर जीत हासिल की और आम आदमी पार्टी (आप) के एक दशक लंबे शासन का अंत किया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- मंत्री, बगावत और फिर मंत्री... कपिल मिश्रा की AAP से बीजेपी तक के सियासी सफर की कहानी

Topics mentioned in this article