दिल्ली में मोदी ने खींच दी महिला सम्मान की 'रेखा', यहां देखिए तस्वीरें

एनडीए शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम, विपक्षी नेताओं, साधु संतों, फिल्मी हस्तियां, झुग्गी झोपड़ीवालों समेत 50 हजार से ज्यादा लोगों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली की नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सीएम पद की शपथ ले ली है. उनके साथ कई मंत्रियों ने भी शपथ ली. इस शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा समेत तमाम बड़े नेता मंच पर मौजूद रहे. एनडीए शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम, विपक्षी नेताओं, साधु संतों, फिल्मी हस्तियां, झुग्गी झोपड़ीवालों समेत 50 हजार से ज्यादा लोगों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. दिल्ली की सीएम के तौर पर रेखा गुप्ता के नाम को मंजूरी देखकर बीजेपी और खासकर पीएम मोदी ने ये साफ कर दिया है कि वो आधी आबादी को आगे बढ़ाने को लेकर अपना एक अलग विजन रखते हैं. रेखा गुप्ता ने भी अपने चयन को लेकर पीएम मोदी का धन्यवाद दिया है. पीएम मोदी ने अपने एक इस फैसले से ये भी साफ कर दिया है कि वो हर एक कार्यकर्ता का सम्मान करते हैं और मेहनत करने पार्टी कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत का फल जरूर मिलता है.  

रेखा गुप्ता ने हिंदी में, ईश्वर के नाम पर शपथ ली.दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा की सत्ता में वापसी हुई है. हाल ही में संपन्न दिल्ली विधानसभा चुनाव में रेखा गुप्ता शालीमार बाग से विधायक निर्वाचित हुई हैं. 

वह मदन लाल खुराना, साहिब सिंह वर्मा और सुषमा स्वराज के बाद दिल्ली में भाजपा की चौथी मुख्यमंत्री बनी हैं. इसके साथ ही वह, वर्तमान में भाजपा शासित किसी भी राज्य में एकमात्र महिला मुख्यमंत्री भी बन गई हैं. 

Advertisement


भाजपा विधायक दल की बैठक में बुधवार को 50 वर्षीय रेखा गुप्ता को आठवीं दिल्ली विधानसभा में सदन का नेता चुना गया. दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने बुधवार देर शाम राज निवास में रेखा गुप्ता द्वारा सरकार बनाने का दावा पेश किए जाने के बाद उन्हें नयी सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया था.  

Advertisement

शपथ ग्रहण समारोह के लिए तीन अलग-अलग मंच तैयार किए गए. मुख्य मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराज्यपाल वीके सक्सेना, मनोनीत मुख्यमंत्री और मंत्रिपरिषद के सहयोगी सदस्य, और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम भी उपस्थित रहे.

Advertisement

दूसरे मंच पर धर्मगुरुओं और विशिष्ट अतिथि मौजूद थे, जबकि तीसरे मंच पर संगीत कार्यक्रम से जुड़े कलाकार मौजूद थे. पंकज सिंह, कपिल मिश्रा और रविंद्र इंद्राज ने भी मंत्रिपरिषद के सदस्य के रूप में शपथ ली है.

Advertisement

कपिल मिश्रा ने भी मंत्री पद की शपथ ली. बता दें कि कपिल मिश्रा आम आदमी पार्टी की सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं. 

पंकज कुमार सिंह को भी मंत्री बनाया गया है. वो दिल्ली के विकासपुरी से विधायक हैं. वह पेशे से दांत के डॉक्टर हैं. उनकी पहचान पूर्वांचली नेता के तौर पर होती है. उनके साथ बिहार फैक्टर भी जुड़ा हुआ है. पंकज बिहार के बक्सर के रहने वाले हैं.

गौरतलब है कि दोपहर 12 बजकर 5 मिनट से दिल्ली में शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत हुई. सबसे पहले रेखा गुप्ता ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसके बाद उनके 6 मंत्रियों ने एक एक कर मंत्री शपथ ली. रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री बनी हैं. 


 

Featured Video Of The Day
SC ने NCLAT के Supertech के 16 Projects को लेकर आदेश पर रोक लगाई, NBCC को लेकर क्या कहा? | Noida
Topics mentioned in this article