गुजरात में टीकाकरण का पूर्वाभ्यास, लाभार्थियों को दिया गया ‘डमी’ टीका

गुजरात उन चार राज्यों में शामिल है जिन्हें केंद्र ने कोविड-19 टीकाकरण के पूर्वाभ्यास के लिए चुना है. गांधीनगर में चार स्वास्थ्य केंद्रों में किए जा रहे पूर्वाभ्यास के लिए चिह्नित लोगों में सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों को शामिल किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
गुजरात उन चार राज्यों में शामिल है जिन्हें केंद्र ने कोविड-19 टीकाकरण के पूर्वाभ्यास के लिए चुना है. (सांकेतिक तस्वीर)
अहमदाबाद:

गुजरात के गांधीनगर और राजकोट जिलों में लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी टीकाकरण का पूर्वाभ्यास किया गया. इस दौरान ‘चिह्नित' लाभार्थियों को शामिल किया गया लेकिन उन्हें वास्तविक टीका नहीं दिया गया. दो दिन तक चलने वाले इस पूर्वाभ्यास में कोविड-19 के टीकाकरण के लिए जरूरी इंतजामों की समीक्षा की जा रही है और वास्तविक टीकाकरण शुरू करने से पहले किसी भी खामी को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. गुजरात उन चार राज्यों में शामिल है जिन्हें केंद्र ने कोविड-19 टीकाकरण के पूर्वाभ्यास के लिए चुना है. गांधीनगर में चार स्वास्थ्य केंद्रों में किए जा रहे पूर्वाभ्यास के लिए चिह्नित लोगों में सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों को शामिल किया गया है.

COVID वैक्सीन को लेकर तैयारियां तेज, गुजरात और पंजाब समेत 4 राज्यों में आज और कल ड्राई रन

पूरी प्रक्रिया की जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने कहा कि पूर्वाभ्यास के दौरान शहरी स्वास्थ्य केंद्र से ‘डमी टीके' इन चार केंद्रों पर भेजे गए. गांधीनगर नगर निगम (जीएमसी) ने शहर में 125 लाभार्थियों की पहचान की है. गांधीनगर के मुख्य जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमएच सोलंकी ने कहा, ‘‘हमें को-विन सॉफ्टवेयर से लाभार्थियों की सूची मिली है. पूर्वाभ्यास को लेकर टीका देने के लिए प्रशिक्षित कर्मियों को इन केंद्रों में बने विभिन्न कक्षों में नियुक्त किया गया है.'' एक लाभार्थी ने कहा कि प्रक्रिया बहुत सरल है और सब कुछ बहुत आसानी से हो गया.

Video: भारत में कोरोना के नए स्ट्रेन का पाया जाना कितना खतरनाक?

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Cyber Fraud: Bihar और Karnataka के साइबर अपराधियों का गठजोड़, 18 अपराधी बिहार में गिरफ्तार