रक्षा क्षेत्र में सुधार अच्छे परिणाम दे रहे : PM नरेंद्र मोदी

मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के एक ट्वीट पर यह प्रतिक्रिया दी. राजनाथ ने अपने ट्वीट में कहा था, “शुक्रवार को खत्म हुए वित्त वर्ष 2022-2023 में भारत का रक्षा निर्यात 15,920 करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया. यह देश के लिए एक उल्लेखनीय उपलब्धि है."

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि रक्षा निर्यात का रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचना यह दर्शाता है कि पिछले कुछ सालों में रक्षा क्षेत्र में किए गए सुधार अच्छे परिणाम दे रहे हैं. उन्होंने ट्वीट किया कि केंद्र सरकार भारत को रक्षा उत्पादन केंद्र बनाने के प्रयासों का समर्थन करना जारी रखेगी.

मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के एक ट्वीट पर यह प्रतिक्रिया दी. राजनाथ ने अपने ट्वीट में कहा था, “शुक्रवार को खत्म हुए वित्त वर्ष 2022-2023 में भारत का रक्षा निर्यात 15,920 करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया. यह देश के लिए एक उल्लेखनीय उपलब्धि है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रेरणादायी नेतृत्व में हमारा रक्षा निर्यात तेजी से बढ़ता रहेगा.”

राजनाथ के ट्वीट को टैग करते हुए प्रधानमंत्री ने लिखा, “उत्कृष्ट! यह स्पष्ट रूप से भारत की प्रतिभा और ‘मेक इन इंडिया' के प्रति उत्साह को दर्शाता है. इससे यह भी पता चलता है कि पिछले कुछ वर्षों में रक्षा क्षेत्र में किए गए सुधार अच्छे परिणाम दे रहे हैं. हमारी सरकार भारत को एक रक्षा उत्पादन केंद्र बनाने के प्रयासों का समर्थन करना जारी रखेगी.”

यह भी पढ़ें -

-- "धार्मिक भावनाएं": इंदौर मंदिर ने कथित रूप से नागरिक निकाय कार्रवाई को कर दिया अवरुद्ध
-- नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी ने लिखा इमोशनल पोस्ट, शनिवार को जेल से रिहा हो सकते हैं सिद्धू

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Disha Patani House Firing: रोहित गोदारा-गोल्डी गैंग ने Voice Message भेजकर ली फायरिंग की जिम्मेदारी
Topics mentioned in this article