हिमाचल प्रदेश में मंडी में बादल फटने की घटनाओं से भारी तबाही के मंडी लोकसभा की सांसद कंगना को लेकर बबाल हो गया है. पूर्व मुख्यमंत्री व नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने अपनी ही पार्टी की सांसद कंगना रनौत पर सवाल उठाते हुए कहा है कि जिनका कोई कन्सर्न नहीं है, उनसे क्या बात करनी. उधर कंगना ने ट्वीट कर कहा कि मेरी नेता विपक्ष जयराम ठाकुर से बात हुई. उन्होंने कहा कि अभी रेड अलर्ट है. सड़कें खराब हैं. स्थिति ठीक नहीं है. बाद में आना. इस पर हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सूक्खु ने चुटकी ली है और कहा कि जयराम ठाकुर को कंगना को लेकर गुस्सा बहुत है. जल्दी बात करें.
मौसम विभाग की चेतावनी
इधर, हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का फिर से रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के शिमला केंद्र ने चेतावनी जारी है. 6 जुलाई को फिर से प्रदेश में मॉनसून की बारिश कहर ढा सकती है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में दक्षिण-पश्चिम मानसून के हिमालय की तराई की ओर खिसकने और अन्य अनुकूल मौसमी परिस्थितियों के चलते आगामी दिनों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. 5 जुलाई से 9 जुलाई, 2025 के बीच अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, जबकि कुछ क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है.मौसम विभाग ने कहा कि 6 जुलाई दोपहर से लेकर 7 जुलाई दोपहर वेरी हैवी टू वेरी हैवी रेनफॉल होगा.
5 जुलाई को कांगड़ा और मंडी जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है, जबकि चंबा, सिरमौर, शिमला और कुल्लू में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है. इस दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 6 जुलाई के लिए रेड अलर्ट है और इस दिन कांगड़ा, सिरमौर और मंडी में अत्यंत भारी वर्षा हो सकती है, जबकि ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, सोलन, शिमला और कुल्लू जिलों में भी भारी से बहुत भारी वर्षा की आशंका है. इस दिन के लिए रेड अलर्ट घोषित किया गया है.
इन जिलों में भारी बरसात
7 जुलाई को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, मंडी, सिरमौर, सोलन, शिमला और कुल्लू जिलों के कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा का अनुमान है. इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 8 जुलाई को ऊना, बिलासपुर, मंडी, शिमला और सिरमौर जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है, जबकि हमीरपुर, कांगड़ा, चंबा, सोलन और कुल्लू जिलों में भी भारी वर्षा की संभावना है. इस दिन भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. बिजली गिरने और गरज-चमक की बात करें तो 5 से 7 जुलाई तक कांगड़ा, 5 से 8 जुलाई तक मंडी, और 6 से 7 जुलाई के दौरान हमीरपुर, कुल्लू, चंबा व सोलन जिलों में इस प्रकार की घटनाएं होने की संभावना है. मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि भारी बारिश और संभावित बिजली गिरने के चलते वे सावधानी बरतें और अनावश्यक रूप से यात्रा से बचें.