दिल्ली में टूटा 74 सालों का रिकॉर्ड, 1951 के बाद 26 फरवरी रही सबसे गर्म रात

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

दिल्ली में टूटा 74 सालों का रिकॉर्ड, 1951 के बाद 26 फरवरी रही सबसे गर्म रात. कल दर्ज हुआ 19.5 डिग्री दर्ज हुआ न्यूनतम तापमान. मौसम विभाग के अनुसार, सफदरजंग में बुधवार को न्यूनतम तापमान 19.5°C रहा, जो ऐतिहासिक रूप से महीने के उच्चतम न्यूनतम तापमान की सूची में शीर्ष स्थान पर है. 

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज फरवरी महीने का अब तक का उच्चतम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. हालांकि इसके बाद मौसम ने करवट ली और आंधी के साथ बूंदाबांदी हुई, जिससे मौसम सुहावना हो गया.

आज कैसा है मौसम?

दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में गुरुवार सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ दिखाई दे रहा है. आसमान पर बादल छाए हुए हैं और अधिकतम पारे में भी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को बारिश के बाद 28 और 1 मार्च को तेज तूफान के साथ तेज बारिश का सामना भी लोगों को करना पड़ सकता है, जिसके चलते अधिकतम पारे में गिरावट दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों में यह दर्शाया गया है कि लगातार बढ़ते अधिकतम तापमान में इस दौरान गिरावट दर्ज की जाएगी और दिन में हो रही इस गर्मी से भी लोग राहत महसूस करेंगे.

Advertisement

मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 27 फरवरी के दिन अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री दर्ज किया गया है और इस दिन आसमान पर बादल छाए रहेंगे और बारिश भी होगी. वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग ने यह चेतावनी जारी की है कि 28 फरवरी को तेज हवाओं के साथ तेज बारिश का सामना भी एनसीआर के लोगों को करना पड़ सकता है और इस दिन अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री रहने की संभावना जताई ग

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly में CAG Report, बड़े खुलासे बाकी हैं | BJP Vs AAP | Khabron Ki Khabar