दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस से रिकॉर्ड मौतें, 18 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए

राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 448 मरीजों की मौत हुई है, जो किसी भी दिन अब तक का सबसे ज्यादा रिकॉर्ड है. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Delhi Corona Cases : राजधानी में कोरोना के सक्रिय मरीज भी तेजी से बढ़े हैं
नई दिल्ली:

दिल्ली में कोरोनावायरस के मामले (Delhi Corona Cases Today) पिछले कुछ दिनों में भले ही कम हुए हों, लेकिन 24 घंटों में कोरोना से रिकॉर्ड मौतें हुई हैं. राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 448 मरीजों की मौत (Delhi Corona Record Deaths) हुई है, जो किसी भी दिन अब तक का सबसे ज्यादा रिकॉर्ड है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18,043 नए मामले दिल्ली में सामने आए हैं, जो 15 अप्रैल के बाद सबसे कम हैं. हालांकि पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) 29.56% रहा, जो रविवार से ज़्यादा है. 

पिछले 24 घंटे में 448 मौतों से कुल मृतकों का आंकड़ा 17,414 तक पहुंच गया है. Delhi में रिकवरी रेट 91.17% पर आ गया है और एक्टिव मरीज़ों की तादाद 7.38 फीसदी है. एक्टिव मामले (Delhi active Cases) 89,592 हो गए हैं. राजधानी में डेथ रेट 1.44% पर स्थिर है. जबकि पॉजिटिविटी रेट 29.56% के करीब है. पिछले 24 घंटे में 18,043 नए मामलों से अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 12,12,989 तक पहुंच गई है. 

पिछले 24 घंटे में 20,293 मरीज ठीक हुए हैं. इससे कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या11,05,983 तक पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों में 61,045टेस्ट हुए हैं और अब तक हुए कुल टेस्ट1,73,64,607 तक हो गए हैं.

गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच केजरीवाल सरकार लॉकडाउन को पहले ही एक हफ्ते के लिए और बढ़ा चुकी है. हालांकि दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन और आईसीयू बेड की कमी का संकट बना हुआ है. दवाओं और चिकित्सा उपकरणों की कमी से भी मरीज कराह रहे हैं. कई कोविड केयर सेंटर खोले गए हैं, लेकिन वहां पर्याप्त इंतजाम न होने से मरीज और उनके तीमारदार परेशान हैं.

केंद्र सरकार ने भी सोमवार को कहा है कि दिल्ली दिल्ली और महाराष्ट्र समेत कुछ राज्यों में दैनिक मामलों में स्थिरता के बहुत प्रारंभिक संकेत मिले हैं और कोरोना वायरस के संक्रमण की चेन को तोड़ने के प्रयास जारी हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि दिल्ली, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, पंजाब, झारखंड और उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के दैनिक मामलों में स्थिरता के संकेत मिल रहे हैं. बिहार, राजस्थान, हरियाणा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में दैनिक मामलों में वृद्धि हो रही है.

बार-बार सीटी स्कैन कराने पर इसके रेडिएशन से हो सकता है कैंसर

Featured Video Of The Day
Jhansi Medical College Fire: झांसी मेडिकल कॉलेज हादसे में रेस्क्यू किए गए शिशु | NDTV India