बिहार में वैक्‍सीनेशन के दौरान लापरवाही, वैक्‍सीन लोड किए बगैर ही युवक को लगाया इंजेक्‍शन

मामला छपरा शहर के वार्ड नम्बर एक के उर्दू माध्यमिक स्कूल ब्रहमपुर इमामबाड़ा का है जहां टीकाकरण केंद्र बनाया गया है .

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पटना:

बिहार में कोरोना टीकाकरण के दौरान गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है. छपरा में टीकाकरण कराने आये युवक को एएनएम ने बिना वैक्सीन लोड किये इंजेक्शन दे दिया. युवक भी खुश होकर अपने घर लौटा, लेकिन जब उसके मित्र द्वारा बनाये गए वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने के लिए देखा तो उसके होश उड़ गए क्योकि एएनएम की कारगुजारी वीडियो में साफ साफ दिखाई दे रही थी. मामला छपरा शहर के वार्ड नम्बर एक के उर्दू माध्यमिक स्कूल ब्रहमपुर इमामबाड़ा का है जहां टीकाकरण केंद्र बनाया गया है जिस पर 21 जून 2021 को कोविड वैक्सीन के नाम पर लोगों को ख़ाली सीरिंज का टीका लगाने का लापरवाही भरा काम अंजाम दिया गया है.

वी‍डियो में साफ़ देखा जा सकता है कि कैसे एक महिला स्वास्थ्य कर्मी द्वारा सीरिंज का रैपर फाड़कर इसमें बिना कोविड वैक्सीन भरे इंजेक्शन लगाया जा रहा है. वैक्सीन लेने वाला लड़का हामिद हुसैन का पुत्र अज़हर हुसैन, निवासी ब्रह्मपुर है. यह वीडियो इसके मित्र अमन खान ने बनाया था जिससे स्वास्थ्यकर्मियों की कारस्तानी की पोल खुल गई. स्वास्थ्यकर्मियों के इस ग़ैर ज़िम्मेदाराना कार्य से कोविड वैक्सीनेशन प्रोग्राम पर सवालिया निशान खड़ा होता दिखाई दे रहा है. स्वास्थ्यकर्मी द्वारा ऐसी गंभीर लापरवाही करके मानव जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. अजहर हुसैन ने बातचीत के दौरान बताया, 'मेरा दोस्‍त वीडियो बना रहा था. शाम को जब मैंने वीडियो देखा तो पता चला कि मुझे खाली सीरिंज लगाया गया है, इसमें वैक्‍सीन तो भरा ही नहीं गया.'इस संबंध मे जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. मेजर अजय कुमार ने बताया कि घटना सही है. एएनएम से स्पष्टीकरण मांगते हुये कार्य से अलग कर दिया गया है.

Featured Video Of The Day
UP News: बेहतरीन English Speaking Skills पर फिर भी कोई Job नहीं, Homeless की तरह रहने पर मजबूर का दर्द