केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू ने गुरुवार को श्रीनगर एयरपोर्ट पहुंच वहां मौजूदा एयरपोर्ट स्टॉफ का हौसला बढ़ाया. साथ ही उन्होंने यहां चल रहे विकास कार्यों की समीक्षी भी की. इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट कर्मचारियों से बातचीत भी की. उन्होंने इस मौके पर कहा कि पहलगाम में हुए दुर्भाग्यपूर्ण हमले के बाद, एयरपोर्ट टीम द्वारा दिखाए गए समर्पण और धैर्य की मैं दिल से सराहना करता हूं.
सुरक्षा बलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ समन्वय ने सुनिश्चित किया कि यात्री बिना किसी घबराहट या व्यवधान के सुरक्षित यात्रा कर सकें. एयरपोर्ट पर बचाव अभियान और सहायता को बहुत सावधानी और पेशेवर तरीके से अंजाम दिया गया.
मुझे यह बताते हुए भी खुशी हो रही है कि आज से श्रीनगर से उड़ान संचालन पूरी तरह से घटना से पहले के स्तर पर बहाल हो गया है. हर यात्री के लिए सुरक्षित आसमान और लचीला बुनियादी ढांचा सुनिश्चित करने के लिए हमारी प्रतिबद्धता मजबूत बनी हुई है.