चिनाब ब्रिज के रास्‍ते सिर्फ 3 घंटे में कटरा से पहुंचिए श्रीनगर 

प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी 6 जून को चिनाब ब्रिज का उद्घाटन करेंगे और इस पुल को कश्‍मीर घाटी में होने वाले बड़े बदलाव के तौर पर देखा जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
श्रीनगर:

छह जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर जाएंगे. पीएम मोदी यहां पर दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज चिनाब ब्रिज का उद्घाटन करेंगे. इस ब्रिज को इंजीनियरिंग का एक ऐसा मॉडल करार दिया जा रहा है जिसकी बराबरी दुनिया में अभी तक किसी ने नहीं की है. इस ब्रिज को कश्मीर में पर्यटन के लिए एक बड़ा बदलाव करार दिया जा रहा है.  इन सबसे अलग यह एक ऐसा ब्रिज होगा जो कश्‍मीर घाटी को देश के दूसरे हिस्‍सों के ओर करीब लेकर आएगा यानी आप कह सकते हैं कि 'कश्‍मीर टू कन्‍याकुमारी' की दूरी चंद घंटों में सिमट कर रह जाएगी. 

कम हो जाएंगी दूरियां 

चिनाब ब्रिज के खुलने के बाद जम्‍मू के कटरा से श्रीनगर सिर्फ तीन घंटे की दूरी पर रह जाएगा. सिर्फ इतना ही नहीं जम्मू से श्रीनगर जाने में अभी साढ़े नौ घंटे से 10 घंटे तक का समय लगता है. लेकिन इस ब्रिज के खुलने के बाद इस सफर में सिर्फ साढ़े तीन घंटे का समय ही लगेगा. अब आप कहेंगे कि दिल्‍ली वालों को तो उतना ही समय लगेगा तो नहीं. दिल्‍ली से जम्‍मू तक सात घंटे और फिर वहां से 3 घंटे श्रीनगर तक पहुंचने में यानी कुल 10 घंटे जबकि अभी दिल्‍ली से श्रीनगर तक पहुंचने में 12 घंटे तक लग जाते हैं. 

समय के अलावा अगर आप जम्‍मू से श्रीनगर इस रास्‍ते से होते हुए जाते हैं तो खूबसूरत नजारे आपके दिल में बस जाएंगे. जम्‍मू से चिनाब ब्रिज के रास्‍ते में 35 टनल हैं. एक टनल तो 12 किलोमीटर लंबी है और यह इस रूट की सबसे लंबी सुरंग है. चिनाब ब्रिज के रास्‍ते ट्रेन होते हुए ट्रेन 272 किलोमीटर लंबा सफर तय करेगी. 

Advertisement

घाटी के लिए होगा बड़ा बदलाव 

पीएम मोदी इसी दिन कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन सेवा भी लॉन्‍च करेंगे और इसे भी कश्मीर के पर्यटन के लिए एक बड़ा बदलाव बताया जा रहा है. यह ब्रिज उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक प्रोजेक्‍ट का हिस्‍सा है. साल 2003 में इस ब्रिज को बनाने की मंजूरी मिली थी और पूरा होने में दो दशक से ज्‍यादा का समय लगा था. नदी के तल से 359 मीटर ऊपर खड़ा यह दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज है. चिनाब ब्रिज पेरिस के एफिल टॉवर से 35 मीटर ऊंचा है और कुतुब मीनार की ऊंचाई से करीब पांच गुना ऊंचा है. 1.31 किलोमीटर लंबे इस पुल को 1,486 करोड़ की लागत से बनाया गया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Dharali को Gangnani से जोड़ने वाले Bridge का काम शुरु, जोर-शोर से चल रहा काम | Uttarkashi Cloudburst
Topics mentioned in this article