क्या चलन से बाहर होने वाले हैं 100 रुपए के पुराने नोट? RBI ने कही यह बात

मीडिया में आई कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि 5, 10 और 100 रुपए के करेंसी नोट मार्च, 2021 से बंद हो जाएंगे. जिसे आरबीआई ने गलत बताया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
5, 10 और 100 रुपए के नोटों के बंद होने की आ रही थीं खबरें, RBI ने दी सफाई.
नई दिल्ली:

पिछले दिनों 100 रुपए सहित कई दूसरे करेंसी नोटों के पुराने सीरीज़ के मार्च महीने से बंद होने की खबरें आ रही थीं, जिसके बाद केंद्रीय बैंक रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने सोमवार को इसपर स्पष्टीकरण दिया है. केंद्रीय बैंक ने एक ट्वीट कर साफ किया है कि 5 रुपए, 10 रुपए और 100 रुपए के बैंकनोट के चलन से बाहर हो जाने वाली मीडिया रिपोर्ट्स गलत हैं और आरबीआई की ऐसा करने की कोई योजना नहीं है. 

बता दें कि 2016 में हुई नोटबंदी के बाद रुपए 1,000 के नोट को पूरी तरह बंद कर दिया गया था, वहीं रुपए 500 के नोट को भी अवैध घोषित कर दिया गया था. 500 का नया करेंसी नोट शुरू किया गया था. 5, 10 और 100 रुपए के नए नोट लाए गए हैं, लेकिन उनके पुराने नोटों को बरकरार रखा गया है. 2016 में सरकार सबसे बड़े मूल्य- 2,000- का नया नोट शुरू किया था.

बता दें कि 2018 में रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने 10, 50 और 200 रुपए की सीरीज़ में नए लुक वाले करेंसी नोट जारी किए थे. 2019 में 100 रुपए के नए लुक वाले नोट जारी किए गए. हालांकि, आरबीआई ने साफ किया था कि पहले से बाजार में चल रही 100 रुपए के नोट की सीरीज पहले की तरह वैध बनी रहेगी.

हाल ही में मीडिया में आई कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि आरबीआई ने 5, 10 और 100 रुपए के पुराने नोटों को बैन करने का फैसला किया है और यह करेंसी नोट मार्च, 2021 से बंद हो जाएंगे, जिन्हें आरबीआई ने गलत बताया है.

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir के राजौरी में रहस्यमय बीमारी का खौफ, 17 लोगों की गई जान | BREAKING NEWS