देश के प्रतिष्ठित उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) ने सोशल मीडिया पर उनको भारत रत्न (Bharat Ratna) देने के मांग कर रहे लोगों से इस अभियान को बंद करने का आग्रह किया है. टाटा ने कहा है कि वह भारतीय होने पर खुद को भाग्यशाली मानते हैं और उन्हें देश की वृद्धि और समृद्धि में योगदान देने पर खुशी होगी.
100 अरब डॉलर से अधिक के टाटा समूह के मानद चेयरमैन ने सोशल मीडिया के प्रयोगकर्ताओं से उनके लिए भारत रत्न की मांग के अभियान को रोकने को कहा है. सोशल मीडिया पर अभियान के जरिये सरकार से टाटा को देश का सबसे बड़ा नागरिक सम्मान देने की मांग की जा रही है.
टाटा ने ट्वीट किया, ‘‘मैं सोशल मीडिया पर यह अभियान चलाने वाले एक वर्ग की भावनाओं का सम्मान करता हूं. मैं उनसे विनम्रता से आग्रह करता हूं कि इस तरह के अभियान को रोका जाए.''
सोशल मीडिया पर इस समय #भारतरत्न फॉर रतन टाटा ट्रेंड कर रहा है. सोशल मीडिया प्रयोगकर्ता टाटा को उनके योगदान विशेष रूप से युवाओं को प्रेरित करने के लिए भारत रत्न देने की मांग कर रहे हैं. टाटा ने कहा, ‘‘मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मैं भारतीय हूं. मैं भारत की वृद्धि और समृद्धि में योगदान देने का प्रयास करूंगा.''
सोशल मीडिया के एक प्रयोगकर्ता ने अन्य लोगों से भी इस अभियान में शामिल होने का आग्रह करते हुए कहा कि टाटा ने युवाओं को प्रेरणा दी है. उन्होंने युवाओं को बताया है कि जीवन में सफलता हासिल करने के लिए अपनी क्षमता पर भरोसा करना जरूरी है. एक अन्य यूजर ने टाटा को देश का सही मायने में ‘हीरो' करार देते हुए कहा कि वह भारत रत्न पाने के हकदार हैं.