रश्मिका मंदाना की फ्लाइट की हुई इमरजेंसी लैंडिंग, 'मौत के अहसास' को किया साझा

रश्मिका मंदाना अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म "पुष्पा 2: द रूल" की शूटिंग में व्‍यस्‍त हैं. वह अल्लू अर्जुन के साथ श्रीवल्ली के अपने किरदार को फिर से निभाएंगी. सुकुमार द्वारा निर्देशित फिल्‍म, "पुष्पा: द राइज़" ने 2021 में रिलीज़ होने पर ब्लॉकबस्टर का दर्जा हासिल किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मौत के अहसास को रश्मिका मंदाना ने एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में अपने फैंस के साथ शेयर किया
नई दिल्‍ली:

एक्‍ट्रेस रश्मिका मंदाना एयर विस्‍तारा की फ्लाइट में सफर कर रही थीं. इस दौरान तकनीकी खराबी के कारण विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. यह घटना तब हुई, जब रश्मिका मंदाना मुंबई से हैदराबाद जा रही थीं. विमान में रश्मिका मंदाना के साथ अभिनेत्री श्रद्धा दास भी थीं. डेक्कन क्रॉनिकल की रिपोर्ट के अनुसार, तकनीकी समस्याओं के कारण विमान को उड़ान भरने के 30 मिनट बाद ही मुंबई लौटना पड़ा. विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान रश्मिका मंदाना को ऐसा लगा कि अब वह नहीं बच पाएंगी. इस मौत के अहसास को रश्मिका मंदाना ने एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में अपने फैंस के साथ शेयर किया.  

फिल्म 'एनिमल' में अभिनय करने वालीं रश्मिका मंदाना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस घटना का अनुभव साझा किया. उन्‍होंने श्रद्धा दास के साथ एक सेल्फी पोस्ट की और इसे कैप्शन दिया, "सिर्फ आपकी जानकारी के लिए, इस तरह हम आज मौत से बच गए..."

सुरक्षा कारणों से मुंबई लौटने का निर्णय लेने से पहले दोनों अभिनेत्रियों सहित यात्रियों को बेहद खौफ के अहसास से गुजरना पड़ा. विमान में सवार लोगों को डर था कि कही इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान विमान किसी हादसे का शिकार न हो जाए. हालांकि, ऐसा कुछ नहीं हुआ. 

रश्मिका मंदाना अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म "पुष्पा 2: द रूल" की शूटिंग में व्‍यस्‍त हैं. वह अल्लू अर्जुन के साथ श्रीवल्ली के अपने किरदार को फिर से निभाएंगी. सुकुमार द्वारा निर्देशित फिल्‍म, "पुष्पा: द राइज़" ने 2021 में रिलीज़ होने पर ब्लॉकबस्टर का दर्जा हासिल किया.

पिछले साल, 27 वर्षीया तब चर्चा में आई थीं, जब उनका एक डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. डीपफेक वीडियो में ब्रिटिश-भारतीय ज़ारा पटेल को काले रंग की पोशाक में लिफ्ट में प्रवेश करते हुए दिखाया गया है. हालांकि, डीपफेक तकनीक के उपयोग के माध्यम से पटेल का चेहरा मंदाना के रूप में बदल गया था.

ये भी पढ़ें :- 

Featured Video Of The Day
Premanand Maharaj, Aniruddhacharya और कथावाचकों संग Constitution पर क्या कुछ बोले Rambhadracharya?
Topics mentioned in this article