असम : पुलिस का दावा- दुष्कर्म के बाद की गई थी लड़कियों की हत्या, फिर शव पेड़ से लटकाया

असम पुलिस ने मंगलवार को राज्य के कोकराझार जिले में पिछले शनिवार को एक पेड़ से लटके मिले दो नाबालिग लड़कियों के शव के रहस्यमयी मामले को सुलझाने का दावा किया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Assam: पेड़ से लटके मिले नाबालिग लड़कियों के शव के मामले को पुलिस ने सुलझाया.
गुवाहाटी:

असम पुलिस (Assam Police) ने मंगलवार को राज्य के कोकराझार जिले में पिछले शनिवार को एक पेड़ से लटके मिले दो नाबालिग लड़कियों के शव (Assam Girls Rape Murder Case) के रहस्यमयी मामले को सुलझाने का दावा किया है. पुलिस ने कहा, "लड़कियों के साथ बलात्कार (Rape) किया गया, उनकी हत्या (Murder) कर दी गई और फिर इसे आत्महत्या (Suicide) साबित करने के लिए उनके शवों को एक पेड़ से लटका दिया गया." मामले में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

मां-बाप की हत्‍या करने के बाद युवक ने बनाई लूट की झूठी कहानी, पुलिस ने यूं किया मामले का पर्दाफाश

कोकराझार के एसपी प्रतीक विजय कुमार थुबे ने कहा, "हमने मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनमें से तीन ने नाबालिगों के साथ बलात्कार किया था और उन्हें मारने के बाद उनका शव पेड़ पर लटका दिया था. आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. घटना के बाद विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया था. मामले को 72 घंटे के भीतर सुलझा लिया गया है." 

Advertisement

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी ट्विटर पर दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "दो नाबालिग आदिवासी लड़कियों के बलात्कार और हत्या के मामले को सुलझा लिया गया है. @lrbishnoiassam, IGP, BTR ने मुझे जांच के परिणाम के बारे में सूचित करने के लिए बुलाया. मैंने रविवार को उनके आवास पर जाकर मामले से जुड़े अपराधियों के बारे में जाना. जानकर संतुष्टि मिली कि आरोपियों की पहचान हो गई है.''

Advertisement

हाथ जोड़ गिड़गिड़ाते रहे बुजुर्ग अब्दुल, बदमाशों ने काटी दाढ़ी, पीटा : वीडियो किया वायरल

पुलिस ने शनिवार को बताया था कि असम के कोकराझार जिले के दूरदराज गांव में 16 और 14 साल की नाबालिग लड़कियों का शव पेड़ से लटका मिला था. रविवार को मुख्यमंत्री दोनों नाबालिग बच्चियों के घर गए थे और परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया था. दोनों नाबालिग लड़कियां एक ही परिवार की थीं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Meerut Murder Case Update: Jail में बंद Muskan Rastogi की Pregnancy Report Positive | Saurabh Rajput
Topics mentioned in this article