रेप के आरोपी ने जेल से बाहर आते ही पीड़िता को मारी गोली, 2 आरोपी पकड़े गए

पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस और सोशल मीडिया के जरिए आरोपी अबुजैर सैफी की पहचान की और वो ओखला का रहने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली में एक रेप के आरोपी ने जेल से बाहर आते ही अपने दोस्त के साथ मिलकर पीड़िता पर गोलियों से हमला किया.
  • घटना स्थल पर खड़े ऑटो रिक्शा में खून के छींटे पाए गए और घायल लड़की को एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया.
  • पीड़िता वसंत विहार के एक नामी सैलून की हेड मैनेजर है और वह घर लौटते समय हमला हुआ था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली:

दिल्‍ली में रेप के एक आरोपी ने जेल से बाहर आते ही अपने दोस्त के साथ मिलकर पीड़िता पर गोलियों से हमला किया. घटना में पीड़िता को लगी गोली लेकिन उसकी हालत अभी खतरे से बाहर बताई जा रही है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक 30 जुलाई को रात तकरीबन 9 बजकर 45 बजे पुलिस को गोली चलने की जानकारी मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि की एक मौके पर एक ऑटो रिक्शा खड़ा है जिस पर खून के छींटें मौजूद थे. 

ऑटो में मारी पीड़‍िता को गोली 

ऑटो ड्राइवर ने पुलिस को जानकारी दी कि ऑटो में बैठी लड़की को 2 अज्ञात लड़कों ने गोली मारी है लड़की को एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक पीड़िता वसंत विहार इलाके में एक नामी सैलून में हेड मैनेजर है. पीड़िता ने बताया कि जब ऑटो से अपने घर जा रही थी तभी ब्लैक रंग की बाइक पर 2 लड़के सवार थे जिसमें से अबुजैर सैफी नाम के लड़के ने उसे गोली मार दी. 

सोशल मीडिया से मिली मदद 

पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस और सोशल मीडिया के जरिए आरोपी अबुजैर सैफी की पहचान की. पता चला है कि वो दिल्ली ओखला इलाके का रहने वाला है. अबुजैर के साथ बाइक पर पीछे बैठे अमन शुक्ला को गिरफ्तार किया. उससे पूछताछ के बाद 1 अगस्त को आरोपी अबुजैर को गिरफ्तार किया और उसके पास से देशी कट्टा बरामद किया.  जांच में पता चला कि 1 साल पहले पीड़िता ने आरोपी अबुजैर सैफी के खिलाफ रेप की FIR दिल्ली के मालवीय नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई थी. 

Featured Video Of The Day
Uttarkashi LIVE Tabahi: होटलों से निकल बदहवास भागे लोग, अचानक आए सैलाब में यूं दब गए | Uttarakhand