रेप के आरोपी पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद जमानत पर हुए रिहा तो NCC कैडेट्स ने दी सलामी, सैंकड़ों लोगों को कराया भोजन

चिन्मयानंद के कॉलेज में ही पढ़ने वाली कानून की एक छात्रा ने उन पर यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया है . इसके बाद मामले की जांच विशेष जांच दल (एसआईटी) ने की और स्वामी चिन्मयानंद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
जमानत मंजूर होने के बाद बुधवार शाम को जिला जेल से चिन्मयानंद की रिहाई हो गई.
शाहजहांपुर:

चिन्मयानंद की जेल से रिहाई के बाद उनके आश्रम पर पूजा के बाद प्रसाद रूप में सैकड़ों लोगों को भोजन कराया गया . राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेटों ने उनकी अगवानी करते हुए सलामी भी दी . इलाहाबाद उच्च न्यायालय से चिन्मयानंद की जमानत मंजूर होने के बाद बुधवार शाम को जिला जेल से चिन्मयानंद की रिहाई हो गई . इसके बाद वह अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ मुमुक्षु आश्रम आए . वहां पर राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेटों ने उनकी अगवानी की तथा उन्हें सलामी भी दी . 

चिन्मयानंद के पारिवारिक सदस्य अमित सिंह ने बताया, ‘उच्च न्यायालय से जमानत मंजूर होने के बाद मुमुक्षु आश्रम में पूजा अर्चना की गई तथा प्रसाद के रूप में स्वामी चिन्मयानंद के समर्थकों को भोजन भी कराया गया.'

पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश त्रिपाठी ने गुरुवार को बताया, 'कानून की पढ़ाई करने वाली पीड़ित छात्रा की सुरक्षा के लिए एक गार्ड तथा छात्रा एवं उसके परिवार के लिए एक-एक गनर तैनात किया गया है जो अब भी तैनात हैं . वहीं चिन्मयानंद की गिरफ्तारी के बाद उनकी सुरक्षा में तैनात गनर को वापस बुला लिया गया था . पुनः मांग किए जाने पर समिति द्वारा निर्णय लेकर उन्हें सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी.'

Advertisement

चिन्मयानंद केस में हाईकोर्ट ने कहा- दोनों ही पक्षों ने मर्यादा लांघी, निर्णय करना मुश्किल है कि किसने किसका शोषण किया

Advertisement

स्वामी चिन्मयानंद के अधिवक्ता ओम सिंह ने कहा, 'चिन्मयानंद को पूरी तरह साजिश में फंसाया गया है. बुधवार को जेल से रिहाई के बाद चिन्मयानंद के समर्थकों का जेल गेट पर उमड़ा सैलाब बताता है कि वह पूरी तरह निर्दोष हैं.' वहीं मुमुक्षु आश्रम के सूत्रों ने बताया, ‘गुरुवार को स्वामी चिन्मयानंद ने दो कॉलेजों का भ्रमण भी किया. कॉलेज की व्यवस्था देखी और इसके बाद वह मुमुक्षु आश्रम परिसर में भी घूमे.'

Advertisement

बलात्कार के मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद को मिली जमानत, लॉ की छात्रा से यौन शोषण का है आरोप

Advertisement

चिन्मयानंद के कॉलेज में ही पढ़ने वाली कानून की एक छात्रा ने उन पर यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया है . इसके बाद मामले की जांच विशेष जांच दल (एसआईटी) ने की और स्वामी चिन्मयानंद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. चिन्मयानंद की ओर से दर्ज कराए गए रंगदारी के मामले में कानून की छात्रा एवं उसके तीन दोस्तों को भी एसआईटी ने जेल भेज दिया था . चिन्मयानंद समेत पांच आरोपियों की जमानत उच्च न्यायालय इलाहाबाद से हो गई है और उन्हें रिहा भी कर दिया गया है . शाहजहांपुर के जनप्रतिनिधि न्यायालय में स्वामी चिन्मयानंद मामले की हो रही सुनवाई अब लखनऊ न्यायालय में होगी.

वीडियो: बलात्कार के मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद को मिली जमानत

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire के बाद Indian Air Force का बड़ा बयान, कहा- Operation जारी | Breaking News
Topics mentioned in this article