"यह मेरे यूट्यूब करियर का अंत है?" : चैनल्‍स हैक होने के बाद रणवीर इलाहाबादिया का पोस्‍ट 

यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) के दो चैनल हैक हो गए हैं. हैकर्स ने उनके ज्‍यादातर इंटरव्‍यू और पॉडकास्‍ट हटा दिए हैं. इसके बाद अपनी एक पोस्‍ट में उन्‍होंने लिखा कि क्या यह मेरे यूट्यूब करियर का अंत है?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्‍ली :

लोकप्रिय यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) साइबर हमले (Cyber Attacks) का शिकार हो गए हैं. इलाहाबादिया ने इंस्‍टाग्राम पर खुलासा किया है कि उनका यूट्यूब चैनल हैक हो गया है. इसके साथ ही हैकर्स ने उनके यूट्यूब चैनल BeerBiceps का नाम बदलकर  "@Elon.trump.tesla_live2024" कर दिया है. साथ ही उनके हैकर्स ने उनके प्राइवेट चैनल का भी नाम बदल दिया है और उसका नाम "@Tesla.event.trump_2024" कर दिया है. 

इसके साथ ही हैकर्स ने उनके ज्‍यादातर इंटरव्‍यू और पॉडकास्ट हटा दिए, जिन्‍हें एलन मस्‍क और डोनाल्ड ट्रंप के पुराने वीडियो से बदल दिया गया है. इसके जवाब में यूट्यूब ने ने हैक किए गए चैनलों को हटा दिया और चैनल पर जाने पर मैसेज आ रहा है कि "यह पेज उपलब्ध नहीं है."

इलाहाबादिया ने चैनल के हैक होने को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. हांलाकि उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से इंस्टाग्राम पर चैनल हैक होने को लेकर एक पोस्‍ट की है. इंस्टाग्राम पर खाने की तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, "मेरे दो मुख्य चैनलों के हैक होने का जश्‍न अपने फेवरेट फूड के साथ. वीगन  बर्गर. बीयरबाइसेप्स की मौत डाइट की मौत के साथ." 

साथ ही एक अन्‍य पोस्‍ट में उन्होंने आंखों पर मास्क लगाए एक सेल्फी पोस्ट की है, जिसमें मजाकिया अंदाज में उन्‍होंने कैप्शन में पूछा कि क्या यह मेरे यूट्यूब करियर का अंत है? 

रणवीर इलाहाबादिया ने 22 साल की उम्र में बीयरबाइसेप्स के लॉन्च के साथ कंटेंट बनाने की यात्रा शुरू की थी. उसके बाद से उन्होंने करीब 12 मिलियन सब्‍सक्राइब्‍स और सात यूट्यूब चैनलों के साथ अपने डिजिटल करियर को आगे बढ़ाया. इलाहाबादिया ने कई प्रमुख हस्तियों का इंटरव्‍यू लिया है. 

Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी