रणजी में विराट को खेलता देख क्रेजी हुए फैंस, अरुण जेटली स्टेडियम में मची भगदड़ जैसी स्थिति, सामने आई तस्वीरें

30 जनवरी को विराट कोहली सूरज आहूजा की रेलवे के खिलाफ मैच खेल रहे हैं और 12 साल में विराट कोहली की यह घरेलू क्रिकेट में वापसी है, इस वजह से केवल दोनों टीमें ही नहीं बल्कि क्रिकेट प्रेमियों को बीच भी खासा उत्साह देखने को मिला. हालांकि, लोगों की भीड़ के कारण स्टेडियम के बाहर अफरा-तफरी मच गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

रणजी ट्रॉफी में विराट कोहली की वापसी नई दिल्ली के अरुण जेटवी स्टेडियम के बाहर हुई अव्यवस्था के कारण खराब हो गई. जानकारी के मुताबिक 30 जनवरी को विराट कोहली सूरज आहूजा की रेलवे के खिलाफ मैच खेल रहे हैं और 12 साल में विराट कोहली की यह घरेलू क्रिकेट में वापसी है, इस वजह से केवल दोनों टीमें ही नहीं बल्कि क्रिकेट प्रेमियों को बीच भी खासा उत्साह देखने को मिला. हालांकि, लोगों की भीड़ के कारण स्टेडियम के बाहर अफरा-तफरी मच गई.

जानकारी के मुताबिक स्टेडियम के गेट 16 के बाहर भीड़ एक दूसरे को धक्का देने लगी और इस वजह से कुछ लोग एंट्री गेट के पास गिर गए. इस अफरा-तफरी में पुलिस की एक बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और कई लोग अपने जूते छोड़कर भाग गए. वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो कम से कम 3 लोग घायल हो गए. गेट के पास डीडीसीए सुरक्षा और पुलिस ने उन्हें घायल होने पर उपचार दिया. उनमें से एक को पैर पर पट्टी बांधनी पड़ी. एक सुरक्षा गार्ड भी घायल हो गया. 

हालांकि, दिल्ली पुलिस द्वारा घटना को लेकर जारी की गई स्टेटमेंट में कहा गया है कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है. दिल्ली पुलिस ने अपनी स्टेटमेंट में कहा है कि "एंट्री के समय वहां भीड़ थी, क्योंकि डीडीसीए (दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ) द्वारा केवल एक गेट का उपयोग किया जा रहा था लेकिन जल्द ही, अन्य गेट खोल दिए गए. किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ayodhya Terror Attack News: Ram Mandir पर हमले की साजिश में Pakistani Agents!
Topics mentioned in this article