दिल्ली एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की रैंडम कोविड जांच दूसरे दिन भी जारी, कुछ लोग मिले संक्रमित

बयान में कहा गया है कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (आईजीआईए) पर प्रतिदिन औसतन 25,000 यात्री पहुंचते हैं और उनमें से 500 यात्रियों का परीक्षण किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

दिल्ली हवाईअड्डे पर रविवार को लगातार दूसरे दिन भी अंतरराष्ट्रीय विमान यात्रियों की रैंडम कोविड जांच जारी रही, जिनमें से कुछ यात्री संक्रमित पाये गए हैं. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. जेनस्ट्रिंग्स डायग्नोस्टिक सेंटर के एक अधिकारी ने कहा कि दिल्ली हवाईअड्डे पर शनिवार को सुबह 10 बजे से रविवार को शाम 7 बजे तक 455 यात्रियों की कोरोना जांच की गई, जिनके परिणाम में संक्रमण की दर आधी प्रतिशत पाई गयी है.

विशेष ब्योरे का तुरंत पता नहीं लगाया जा सका है. जेनस्ट्रिंग्स दिल्ली एयरपोर्ट पर कोरोना वायरस की जांच कर रही है.

चीन सहित विभिन्न देशों में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के बीच सरकार ने शनिवार से प्रत्येक अंतरराष्ट्रीय उड़ान में आने वाले यात्रियों में से दो प्रतिशत के लिए यादृच्छिक कोरोना वायरस परीक्षण अनिवार्य कर दिया है.

बयान में कहा गया है कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (आईजीआईए) पर प्रतिदिन औसतन 25,000 यात्री पहुंचते हैं और उनमें से 500 यात्रियों का परीक्षण किया जा रहा है.

Featured Video Of The Day
BJP ने Rahul Gandhi के 'एटम बम' का जवाब 5 Atom Bomb से दिया | SIR | Bihar Elections 2025 | Congress