कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने BJP वोटरों को 'राक्षस' कहा, भाजपा ने आड़े हाथ लिया

कांग्रेस के सांसद रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी के समर्थकों को 'राक्षस' बताया. अब बीजेपी ने पलटवार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins

रणदीप सुरजेवाला के बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी

नई दिल्‍ली:

कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला के हरियाणा के कैथल में भाजपा को लेकर दिए बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है. रणदीप सुरजेवाला ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी और उसके समर्थकों के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उन्हें 'राक्षस' कहा. बीजेपी ने इस पर कांग्रेस पार्टी और सुरजेवाला को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि एक तरफ 140 करोड़ देशवासियों के प्रधानमंत्री मोदी हैं, जिनके लिए जनता जनार्दन का रूप है और दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी है, जिनके लिए जनता राक्षस का रूप है. जनता इस अंतर को भली-भांति समझती है. 

रणदीप सुरजेवाला ने रविवार को हरियाणा के कैथल में कांग्रेस की 'जन आक्रोश रैली' को संबोधित करते हुए कहा था, "नौकरी मत दो, कम से कम नौकरी में बैठने का मौका तो दो. बीजेपी और जेजेपी के लोग 'राक्षस' हैं और जो लोग बीजेपी को वोट देते हैं और उनका समर्थन करते हैं, वे भी 'राक्षस' हैं. आज मैं महाभारत की इस भूमि से श्राप देता हूं."

कांग्रेस नेता द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट किया, "कांग्रेस पार्टी, जो बार-बार राजकुमार को लॉन्च करने में विफल रही, अब जनता और जनार्दन को गाली देना शुरू कर दी है. प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी के विरोध में अंधे हो चुके कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को सुनिए, जो कह रहे हैं- देश की जो जनता बीजेपी को वोट और सपोर्ट करती है, वो 'राक्षस' हैं."

संबित पात्रा ने अपने ट्विटर हैंडल पर वह वीडियो क्लिप भी शेयर किया जो 13 अगस्त का है, जिसमें रणदीप सुरजेवाला ने आपत्तिजनक बयान दिया था. संबित पात्रा ने ट्वीट किया, "एक तरफ 140 करोड़ देशवासियों के प्रधानमंत्री मोदी जी हैं, जिनके लिए जनता जनार्दन का रूप है और दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी है, जिनके लिए जनता राक्षस का रूप है." उन्होंने कहा, "देश की जनता इस अंतर को भली-भांति समझती है और देश की जनता ही अपनी नफरत के मेगा शॉपिंग मॉल पर ताला लगाने का काम करेगी."

बीजेपी के एक और प्रवक्ता गौरव भाटिया ने भी ट्वीट कर कहा, "राहुल गांधी को लॉन्च करने में नाकाम रही कांग्रेस पार्टी अब अपना गुस्सा जनता पर निकाल रही है. रणदीप सुरजेवाला ने कहा- "बीजेपी को वोट देने वाले देश के लोग 'राक्षस' हैं, कांग्रेस को समझना चाहिए कि किसी भी पार्टी को वोट देना या समर्थन करना एक नागरिक का अधिकार है. आप अपनी भाषा और सोच से राष्ट्रविरोधी हैं."

Advertisement

वहीं, हरियाणा के उपमुख्‍यमंत्री दुष्‍यंत चौटाला ने कहा, "यह उनकी मानसिकता को दर्शाता है. हम मतदाता को अपना भगवान मानते हैं."

Advertisement

पत्रिका पांचजन्य ने भी कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला का विवादित बयान ट्वीट किया. 

भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, "रणदीप सुरजेवाला और उनकी पार्टी अफ़ज़ल गुरु, ओसामा और हाफ़िज़ सईद को "जी" और "साहब" के साथ संदर्भित करती है, लेकिन अब वे मतदाताओं को गाली दे रहे हैं. भाजपा को वोट करने वाले 22.9 करोड़ मतदाता 'राक्षस प्रवृत्ति' का कहते हैं. पहले चुनाव आयोग को लेकर गलतबयानी करते हैं, ईवीएम के दुरुपयोग का अरोप लगाते हैं और अब जनता में अविश्वास? जनता उन्हें सबक सिखाएगी! हमारे लिए जनता जनार्दन है और भगवान के समान है. 
पहले भारत माता की हत्या और अब भारत की जनता को गाली!!"

Advertisement

कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने अपने एक बयान पर भारतीय जनता पार्टी के हमले के बाद सोमवार को हरियाणा की भाजपा एवं जननायक जनता पार्टी की गठबंधन पर सरकार पर फिर से तीखा प्रहार किया और कहा कि युवाओं के भविष्य पर ‘बुलडोजर चलाने वाले' लोग ‘असुर' नहीं तो क्या देवता हैं? उन्होंने यह भी कहा कि उनकी बात को तिल का ताड़ बनाया गया है और वह ‘गीदड़ भभकियों' से डरने वाले नहीं हैं तथा जनता के मुद्दे उठाते रहेंगे. 

Advertisement

सुरजेवाला ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, "भरा नहीं जो करुणा से, जिसको जनजन से प्यार नहीं ! शासक नहीं वह असुर है, जिसे किसान-मजदूर-अबला-युवा से प्यार नहीं !! संवाद में भावना और भावुकता शब्दों से कहीं ज़्यादा महत्वपूर्ण है, जिसे कोई संवेदनशील व्यक्ति ही समझ सकता है."

Topics mentioned in this article