रणदीप सुरजेवाला का नीतीश सरकार पर घोटाले का आरोप, बोले- महामारी की जांच करने वाली RTPCR में भी लूट

कांग्रेस (Congress) नेता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने नीतीश सरकार (Nitish Govt) पर तीखा हमला बोला है. सुरजेवाला ने बिहार सरकार (Bihar Govt) पर कोरोना की जांच (Corona Test) के लिए किए जाने वाले आरटीपीसीआर (RTPCR) में घोटाले का आरोप लगाया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बिहार में आरटीपीसीआर को लेकर रणदीप सुरजेवाला ने नीतीश सरकार पर लगाया आरोप. (फाइल फोटो)
पटना:

कांग्रेस (Congress) नेता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने नीतीश सरकार (Nitish Govt) पर तीखा हमला बोला है. सुरजेवाला ने बिहार सरकार (Bihar Govt) पर कोरोना की जांच (Corona Test) के लिए किए जाने वाले आरटीपीसीआर (RTPCR) में घोटाले का आरोप लगाया है. उन्होंने आज बुधवार को ट्वीट किया, ''नीतीश सरकार का महाघोटाला.. यही तो आपदा में खुली लूट है. कोरोना में घोटालों के कीर्तिमान स्थापित करने वाले जेडीयू-भाजपा के कुशासन ने इस महामारी की जांच करने वाली RTPCR में भी लूट कर ली. डबल इंजन सरकार, मतलब घोटालों की भरमार.''

कोविशील्ड की 2 डोज़ के बीच अंतराल बढ़ाने पर विवाद में स्वास्थ्य मंत्री ने दिया स्पष्टीकरण

दरअसल बिहार में पीओसिटी सर्विसेज नाम की कंपनी को आरटीपीसीआर जांच के लिए मोबाइल वैन चलाने का ठेका दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह लखनऊ की एक कंपनी है और इसे महाराष्ट्र सरकार ने सितंबर 2020 में तीन साल के लिए ब्लैकलिस्ट कर दिया है. बताया गया है कि कंपनी को बिहार में पांच मोबाइल वैन चलाने के लिए पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया और बिहारशरीफ के अस्पतालों से अटैच किया गया है.

लेटर लीक को लेकर राज्यपाल जगदीप धनकड़ पर भड़की बंगाल सरकार, पत्र में लिखी बातों को बताया 'मनगढ़ंत'

बिहार में  इस कंपनी को आरटीपीसीआर का जिम्मा देकर नीतीश सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है. सवाल यह उठता है कि जिस कंपनी को महाराष्ट्र में ब्लैकलिस्ट कर दिया गया उसे बिहार में किस आधार पर ठेका दे दिया गया..?
 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा 6 यात्रियों की मौत Jalgaon Train Accident
Topics mentioned in this article