मेरा समय अडाणी-अंबानी के समय से ज्यादा कीमती : रामदेव

रामदेव ने दावा किया कि मैं हरिद्वार से तीन दिन के लिए यहां आया। मेरे समय का मूल्य अडाणी, अंबानी, टाटा और बिरला से अधिक है. कॉरपोरेट अपने 99 फीसदी समय का इस्तेमाल खुद के हित के हित के लिए करते हैं, जबकि एक संत का समय सबकी भलाई के लिए होता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
रामदेव बोले- एक संत का समय समाज की भलाई के लिए होता है...

योग गुरु रामदेव ने रविवार को यहां कहा कि कॉरपोरेट अपने 99 फीसदी समय का इस्तेमाल खुद के हित के लिए करते हैं, जबकि एक संत का समय सभी की भलाई के लिए होता है. उन्होंने यह भी कहा कि उनका यहां तीन दिन रहना अंबानी और अडाणी जैसे अरबपतियों के समय से अधिक मूल्यवान था. रामदेव अपने सहयोगी आचार्य बालकृष्ण को सम्मानित करने के लिए आयोजित एक समारोह को संबोधित कर रहे थे जिसमें मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाईक मौजूद थे.

उन्होंने दावा किया कि मैं हरिद्वार से तीन दिन के लिए यहां आया। मेरे समय का मूल्य अडाणी, अंबानी, टाटा और बिरला से अधिक है. कॉरपोरेट अपने 99 फीसदी समय का इस्तेमाल खुद के हित के हित के लिए करते हैं, जबकि एक संत का समय सबकी भलाई के लिए होता है.''

उन्होंने पतंजलि को पुनर्जीवित कर इसे इस वित्त वर्ष के दौरान 40 हजार करोड़ रुपये के ‘टर्नओवर' वाली कंपनी बनाने के लिए बालकृष्ण की तारीफ की.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Waqf Board Amendment Bill: Waqf Bill पर विपक्ष के 10 बड़े ऐतराज क्या हैं? जानें
Topics mentioned in this article