महाराष्ट्र: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा- सीएम पद के लिए शिवसेना को...

अठावले ने यह भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी स्थिति का समाधान तलाश पाएंगे.

Advertisement
Read Time: 23 mins
रामदास अठावले
महाराष्ट्र:

भाजपा (BJP) और शिवसेना (Shiv Sena) के बीच सरकार गठन को लेकर चल रही रस्साकशी के बीच, राजग के सहयोगी घटक आरपीआई (ए) के नेता रामदास अठावले ने मंगलवार को कहा कि मुख्यमंत्री पद की अपनी मांग पर शिवसेना को ‘हठी' नहीं होना चाहिए और इस पर भाजपा का वाजिब हक है. अठावले ने यह भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी स्थिति का समाधान तलाश पाएंगे, क्योंकि सभी पार्टी के लोग उनका सम्मान करते हैं. आरपीआई (ए) नेता और केंद्रीय मंत्री अठावले ने कहा, ‘‘मैं गडकरी जी से मिलने जा रहा हूं और महाराष्ट्र की मौजूदा स्थिति पर चर्चा करूंगा. वह वरिष्ठ नेता हैं और सभी उनका सम्मान करते हैं. मुझे यकीन है कि वह इस संकट को हल करने के लिए निश्चित रूप कोई रास्ता तलाश लेंगे.''

Advertisement

मोदी सरकार में मंत्री रामदास आठवले ने ली चुटकी, कहा- उद्धव ठाकरे 10 बार अयोध्या जाएं फिर भी कुछ होने वाला नहीं है

उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा सबसे बड़ी पार्टी है और भाजपा एवं अन्य के बीच सीटों का अच्छा-खासा फासला है. इसलिए मुख्यमंत्री पद पर भाजपा का वाजिब अधिकार है न कि शिवसेना का. शिवसेना को उपमुख्यमंत्री का पद दिया जा सकता है.'' अठावले ने दावा किया कि भाजपा कैबिनेट में बराबर की हिस्सेदारी पर राजी है और कुछ अहम मंत्रालय भी शिवसेना को दिए जा सकते हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के लोगों ने भाजपा और शिवसेना को सरकार बनाने का जनादेश दिया है न कि कांग्रेस एवं राकांपा को. केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘अगर शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाती है तो यह किसी भी राजनीतिक पार्टी के हित में नहीं होगा. यह लोगों द्वारा दिए गए जनादेश के खिलाफ होगा.''

Advertisement

महाराष्ट्र के इस बड़े नेता और केंद्रीय मंत्री ने उद्धव ठाकरे के सीएम बनने के बारे में कह दी ये बड़ी बात

Advertisement

गौरतलब है कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए हुए चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित किए गए थे. चुनाव में भाजपा को 105 सीटें मिली हैं, जबकि शिवसेना की 56 सीटें आई हैं. वहीं राकांपा के खाते में 54 सीटें आई, तो कांग्रेस को 44 सीटें प्राप्त हुई हैं. 

Advertisement

नतीजों के बाद से ही शिवसेना सत्ता में बराबरी की हिस्सेदारी के लिए दबाव बना रही है और मुख्यमंत्री पद पर दावा कर रही है. 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
PM Modi ने Lok Sabha Elections Results के बारे में विपक्ष का नाम लिए बिना कही ये बड़ी बात | Varanasi
Topics mentioned in this article