असम में राज्यसभा की दो और केरल में तीन सीटों के लिए 31 मार्च को मतदान होगा.
नई दिल्ली:
कांग्रेस (Congress) ने राज्यसभा चुनाव के लिए रिपुन बोरा (Ripun Bora) को असम (Assam) से और जेबी मैथर को केरल से उम्मीदवार बनाया है. पार्टी की ओर से शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दोनों की उम्मीदवारी को स्वीकृति प्रदान की. रिपुन बोरा असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रह चुके हैं और फिलहाल राज्यसभा के सदस्य हैं. उनका कार्यकाल दो अप्रैल को खत्म हो रहा है.
जेबी मैथर केरल महिला कांग्रेस की अध्यक्ष हैं. वह पहले युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव रह चुकी हैं. असम में राज्यसभा की दो और केरल में तीन सीटों के लिए 31 मार्च को मतदान होगा.
Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Owaisi Hijab PM Statement | PM In हिजाब, ओवैसी का मजहबी ख्वाब? | Mic On Hai














