संसद सत्र के दौरान क्‍या सांसदों को जांच एजेंसियों की कार्रवाई से 'छूट' हासिल है, राज्‍यसभा स्‍पीकर ने दिया यह जवाब..

मनी लांड्रिंग मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत की गिरफ्तारी के मुद्दे को लेकर विपक्ष इस समय केंद्र सरकार के समक्ष हमलावर रुख अख्तियार किए है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
राज्‍यसभा सभापति ने संसद सत्र के दौरान सांसदों को जांच एजेंसियों की पूछताछ से 'छूट' के मुद्दे पर स्थिति स्‍पष्‍ट की
नई दिल्‍ली:

राज्‍यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू (M. Venkaiah Naidu) ने संसद सत्र के दौरान सांसदों को जांच एजेंसियों की पूछताछ से 'छूट' के मुद्दे पर स्थिति स्‍पष्‍ट की है. नायडू ने शुक्रवार को उच्‍च सदन में कहा, "मैं एक बात को साफ करना चाहता हूं. सदस्‍यों के बीच यह गलत धारणा है कि संसद सत्र चालू होने पर जांच एजेंसियों की कार्रवाई के खिलाफ उन्‍हें विशेषाधिकार हासिल है. ऐसा नहीं है. मैंने पुराने मामलों (Precedents)की जांच की है. " उन्‍होंने कहा, "आर्टिकल 105 के तहत सांसदों को कुछ विशेषाधिकारि हासिल हैं ताकि वे बिना किसी बाधा के संसदीय कर्तव्‍यों का निर्वहन कर सकें. किसी सांसद को दीवानी मामले में सत्र या किसी समिति की बैठक शुरू होने के 40 दिन पहले और उसके 40 दिन बाद गिरफ्तार नहीं किया जा सकता, हालांकि आपराधिक मामलों में सांसदों को आम ना‍ग‍रिकों से अलग नहीं रखा गया है. आपराधिक मामले मे किसी सांसद को सत्र के दौरान गिरफ्तारी से कोई छूट (immunity)हासिल नहीं है.  "

गौरतलब है कि मनी लांड्रिंग मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत की गिरफ्तारी और राज्‍यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडगे को ईडी के समन के मुद्दे को लेकर विपक्ष इस समय केंद्र सरकार के समक्ष हमलावर रुख अख्तियार किए है.  स्‍वयं खडगे ने ED की तरफ से उन्हें समन जारी करने पर सवाल उठाए थे. उन्‍होंने कहा था कि जब पार्लियामेंट चल रही है, मुझे ईडी का समन आता है. आप तुरंत आइए. मुझे 12:30 बजे जाना है. मैं कानून का पालन करना चाहता हूं, लेकिन जब सदन चल रहा है मुझे समन करना क्या यह उचित है? 

* भारत में नए COVID-19 केसों में 3.3 फीसदी बढ़ोतरी, 24 घंटे में 20,551 मामले
* मध्य प्रदेश: पंचायत चुनाव जीतने वाली महिलाओं को दिलाई गई शपथ, पहले पतियों ने ली थी शपथ
* क्या आपकी पार्टी में लोकतंत्र है...? BJP का राहुल गांधी पर पलटवार

Advertisement

देश का 70 साल पुराना लोकतंत्र आज खतरे में है: राहुल गांधी

Featured Video Of The Day
Syria में लगातार आगे बढ़ रही Israel की सेना, Qunaitra पर किया कब्जा | NDTV India